नए साल में अगर आप घर या कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत 3 बड़े बैंकों ने ग्राहकों को तोहफा दिया है. इसके तहत लोन पर ब्याज दर कम हो गई है. आइए जानते हैं बैंकों के ऑफर्स के बारे में..
इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा में एक महीने की अवधि के लिए MCLR 7.60 फीसदी, तीन महीने के लिए 7.80 फीसदी, छह महीने के लिए 8.10 फीसदी और एक साल के लिए 8.25 फीसदी हो गया है.
नए बदलाव के तहत 1 साल की अवधि के कर्ज के लिए एमसीएलआर दर 8.10 फीसदी होगी. बता दें कि जुलाई 2019 के बाद से बैंक ने ब्याज दर में लगातार नौवीं कटौती की है.
बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.15 फीसदी घटाकर 8.15 प्रतिशत किया गया है. बैंकों के इस फैसले के बाद होम या ऑटो लोन लेना पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा. इसके साथ ही पहले से चल रही ईएमआई पर भी राहत मिलेगी.