Gold-Silver Price Today: सोना सस्ता, चांदी हुई महंगी... जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Rate Today: 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 99549 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में बढ़त देखने को मिली है. आइये जानते हैं, आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट.

Advertisement
Gold-Silver rate (Representative Image) Gold-Silver rate (Representative Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (12 अगस्त) सोने की कीमत में इजाफा हुआ और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 999 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 99 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना की कीमतों में कमी देखने को मिली है और चांदी के रेट में बढ़त हुई है. आइये जानते हैं, आज के रेट.

Advertisement

सोने की कीमतों में गिरावट

999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 99549 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 99150 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 91187 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 74662 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 58236 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 113593 रुपये किलो है, जो सोमवार को 113501 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी के रेट में आज कितना हुआ बदलाव?

  शुद्धता सोमवार शाम के रेट मंगलवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     99957 99549 408 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      99557 99150 407 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      91561 91187 374 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      74968 74662 306 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      58475 58236 239 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      113501 113593 92
 रुपये महंगी

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement