Shibu Soren Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए शिबू सोरेन? 2019 में थे करोड़ों के मालिक

Shibu Soren Net Worth: झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन की 81 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. वे करोड़ों की चल-अचल संपत्ति के मालिक थे.

Advertisement
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का 81 साल की उम्र में निधन (File Photo: PTI) झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का 81 साल की उम्र में निधन (File Photo: PTI)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

झारखंड के पूर्व सीएम (Jharkhand Former CM) और जेएमएम के फाउंडर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन (Shibu Soren Passes Away) हो गया. 81 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. बीते जून महीने में उन्होंने किडनी से संबंधित समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत नाजुक होने के चलते वह वेंटिलेटर पर थे. उनके बेटे हेमंत सोरेन ने पिता के निधन की जानकारी शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट (Hemant Soren Post) किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आज में शून्य हो गया, आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं.' तीन बार झारखंड के सीएम रहे शिबू सोरेन अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Advertisement

2019 में किया था संपत्ति का खुलासा
कभी बिहार का हिस्सा रहे झारखंड को अलग राज्य बनाने के आंदोलन पर मुकाम पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले शिबू सोरेन के राजनीति सफर पर नजर डालें, तो वे साल 2005, 2008 और 2009 में तीन बार Jharkhand CM रहे थे, लेकिन कोई भी कार्यकाल पूरा नहीं कर सके थे. इसके अलावा उन्होंने UPA सरकार में कोयला मंत्री का पद भी संभाला था. अगर संपत्ति की बात करें, तो 2019 के लोकसभा इलेक्शन में दुमका सीट से मैदान में उतरने के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में अपनी नेटवर्थ (Shibu Soren Net Worth) का खुलासा किया था, जिसके मुताबिक उस समय उनकी संपत्ति 7 करोड़ 25 लाख रुपये थी.  

7 करोड़ की संपत्ति, 2 करोड़ का कर्ज
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, शिबू सोरेन के पास 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति थी, तो उन्होंने 2.24 करोड़ रुपये के कर्ज के बारे में भी जानकारी शेयर की थी. चल संपत्ति का रिकॉर्ड देखें, तो PNB और SBI के उनके बैंक खातों में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा डिपॉजिट था. पोस्टल सेविंग और NSS में 11 लाख रुपये जमा थे. इसके अलावा उनके पास 25,000 रुपये की एक इंश्योरेंस पॉलिसी भी थी. उन्होंने बताया था कि उनके नाम पर एक 25 लाख रुपये कीमत की क्वालिस कार भी थी. ज्वेलरी के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं था. 

Advertisement

उनकी संपत्ति में साल 2004 से 2019 के बीच जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. जहां 2004 में उनकी और उनके परिवार की कुल संपत्ति महज 38 लाख रुपये थी, जो 2008 तक बढ़कर ये 84 लाख रुपये हो गई थी. इसके बाद इसें बढ़ोतरी होती गई और रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 में 7.25 करोड़ रुपये हो गई थी. 

करोड़ों की जमीन और घर भी नाम
अब बात करें, चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में शिबु सोरेन द्वारा बताई गई अचल संपत्ति के बारे में, तो उनके औऱ उनकी पत्नी के नाम पर करोड़ों की जमीन और घर थे. एग्रीकल्चर लैंड की बात करें, तो शिबू सोरेन की पत्नी रूपी देवी और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर करीब 82 लाख रुपये कीमत की खेती योग्य जमीन थी. वहीं बोकारो से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद तक में Shibu Soren और पत्नी के नाम पर प्लाट हैं, जिनकी मार्केट वैल्यू 1.94 करोड़ रुपये बताई गई थी. 

यही नहीं उनकी पत्नी के नाम पर करीब 1.38 करोड़ रुपये की कॉमर्शियल बिल्डिंग्स भी थी. इनमें दुमका के खिजुरिया, रांची के नागाटोली और बोकारो के खेसपाल चास में स्पेस शामिल हैं. बात घर की करें, तो शिबू सोरेन के नाम पर दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में 66 लाख रुपये कीमत का अपार्टमेंट फ्लैट, जबकि परिवार के नाम पर नेमरा में भी घर है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement