RBI Ceremony: आ गया 90 रुपये का सिक्का, इस खास मौके पर पीएम मोदी ने किया लॉन्च

RBI 90th Anniversary : भारतीय रिजर्व बैंक ने 90 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास समेत अन्य लोग शामिल रहे.

Advertisement
1 अप्रैल 1934 को हुई थी भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1934 को हुई थी भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को शुरू हुए 90 साल बीत गए हैं. आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1934 को की गई थी. इस अवसर पर मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 90 रुपये का सिक्का (Rs 90 Coin) जारी किया है. चांदी से बना ये सिक्का एक विशिष्ट स्मारक सिक्का है, जो कि रिजर्व बैंक के 9 दशक की उपलब्धियों के प्रतीक के तौर पर जारी किया गया है. 

Advertisement

PM Modi ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
चांदी से बना 90 रुपये के इस सिक्के का वजन 40 ग्राम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर भी 90 रुपये का सिक्का जारी करने की जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'RBI के 90 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष ₹90 का सिक्का जारी किया और भारत की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, ग्रोथ और महंगाई के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए बैंक की प्रशंसा की!'

पहले भी जारी किए कई सिक्के
90 रुपये के इस सिक्के (90 Rupee Coin) से पहले भी कई अवसरों पर RBI की ओर से विशेष स्मारक सिक्के जारी किए जा चुके हैं. इनमें संसद भवन की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपये का सिक्का जारी किया गया था, जबकि प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां एपिसोड के अवसर पर 100 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया गया था. हालांकि, इन स्मारक सिक्कों को उपयोग आप आम खरीदारी के लिए नहीं कर सकते हैं. 

Advertisement

आजादी से पुराना RBI का इतिहास
केंद्रीय बैंक RBI के इतिहास पर गौर करें तो ये आजादी से भी पुराना है. देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी, जबकि आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1934 को की गई थी. आरबीआई के अस्तित्व में आने से पहले भारत के मॉनेटरी सिस्टम को ब्रिटेन से ही मैनेज किया जाता था. 

ये थे रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर
भारतीय रिजर्व बैंक की जब स्थापना की गई थी, तो इसका हेडक्वार्टर कोलकाता में था, लेकिन अब स्थापना के चार साल बाद ही इसे मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया था. आरबीआई के 9 दशकों के अब तक के इतिहास में कुल 26 गवर्नर हो चुके हैं. अभी आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास हैं, जो अक्टूबर 2021 से इस पद पर हैं. वहीं बता दें कि Sir Osborne Arkell Smith रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर थे और 1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937 तक पद पर रहे थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement