इन 16 देशों पर भारत से भी ज्यादा टैरिफ... जानें अब तक कहां-कहां फूटा ट्रंप का 'Tariff Bomb', फुल लिस्ट

Donald Trump द्वारा भारत पर लगाया गया 25% टैरिफ वियतनाम जैसे देशों के लिए फायदे का सौदा साबित होता नजर आ रहा है, क्योंकि इस पर 20% टैरिफ लगाया गया है और ये देश कई कई प्रमुख सेक्टर्स में भारत के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा में है, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, मरीन फूड शामिल हैं.

Advertisement
1 अगस्त 2025 से लागू होने वाले हैं ट्रंप के नए टैरिफ (File Photo-ITGD) 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाले हैं ट्रंप के नए टैरिफ (File Photo-ITGD)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

एक ओर जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से लगातार India-US Trade Deal को लेकर अपडेट जारी करते हुए संकेत दिए जा रहे थे कि भारत पर टैरिफ 20 फीसदी से नीचे रह सकता है, तो वहीं अब उनके ऐलान ने हैरान कर दिया है, क्योंकि भारत पर 25% का हाई टैरिफ लगाने के साथ ही रूसी कारोबार करने पर जुर्माने का भी ऐलान किया है. हालांकि, करीब 16 देश ऐसे हैं, जिनपर ट्रंप ने भारत से भी ज्यादा Tariff लगाया है. 

Advertisement

अब तक ट्रंप ने जिन देशों पर टैरिफ बम फोड़ा है, उस लिस्ट में ब्राजील 50% के साथ सबसे ऊपर है, म्यांमार पर 40%, थाईलैंड पर 26 और बांग्लादेश पर 35% टैक्स लगाया है. तो कई देशों के साथ हुए समझौते के बाद उन्हें टैरिफ में राहत भी दी गई है और इसे पहले की तुलना में घटा दिया गया है. आइए कारण समेत समझते हैं टैरिफ की इस जंग में आखिर कौन से देश राहत महसूस कर रहे हैं और इसे ऑर्प्च्यूनिटी के तौर पर ले रहे हैं, तो कौन से हारते नजर आ रहे हैं? 

अब तक इन देशों पर 15% से 50% तक टैरिफ
अमेरिका की ओर से अब तक जिन देशों के लिए नए टैरिफ का ऐलान किया जा चुका है और इन्हें ट्रंप टैरिफ लेटर भी भेजे जा चुके हैं, उस लिस्ट में सबसे नया नाम भारत का है. अगर नजर डालें, अब तक तमाम देशों पर लगाए गए Tariff Rates के बारे में तो ट्रंप ने सबसे बड़ा झटका ब्राजील को दिया है.  

Advertisement
देश टैरिफ
ब्राजील 50%
म्यांमार 40%
लाओस 40%
कंबोडिया 36%
थाईलैंड 36%
बांग्लादेश 35%
सर्बिया 35%
कनाडा 35%
मेकिस्को 30%
दक्षिण अफ्रीका 30%
बोस्निया और हर्जेगोविना 30%
श्रीलंका 30%
अल्जीरिया 30%
इराक 30%
लीबिया  30%
चीन 30%
भारत 25%
ब्रूनेई 25%
मलेशिया 25%
साउथ कोरिया 25%
वियतनाम 20%
इंडोनेशिया 19%
फिलिपींस 19%
जापान 15%

अन्य देशों की बात करें, तो इस लिस्ट में कजाखिस्तान (25%), मोल्दोवा (25%), ट्यूनिशिया (25%) और यूरोपीय यूनियन 15% के साथ शामिल है. इन सभी देशों पर 1 अगस्त 2025 से नया टैरिफ लागू होने जा रहा है, लेकिन इस बीच सबसे अधिक चौंकाने वाला फैसला अमेरिका की ओर से भारत को लेकर किया गया है. लिस्ट देखकर साफ ही कि Brazil, Myanmar, Bangladesh, Canada, Mexico जैसे 16 देश ऐसे हैं, जो भारत से भी ज्यादा ट्रंप टैरिफ का शिकार हुए हैं.  

20% से नीचे रहने की थी उम्मीद 
इससे पहले ट्रंप की ओर से लगातार भारत के साथ अमेरिका की ट्रेड डील को लेकर जारी बातचीत के दौरान संकेत दिया जा रहा था कि US Tariff On India 20 फीसदी के नीचे रह सकता है. Trump ने कहा था कि जरूरी नहीं है कि हर देश को लेटर भेजा जाए, जो व्‍यापारिक साझेदार हैं, उनपर 15 से 20 फीसदी तक ही होगा. लेकिन अब जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ और रूस के साथ कारोबार पर जुर्माने का भी ऐलान किया है, तो ये उम्मीदों के विपरीत और चौंकाने वाला है. 

Advertisement

भारत में चिंता, वियतनाम में जश्न!
भारत पर 25 फीसदी टैरिफ के ऐलान से जहां भारतीय निर्यातकों में चिंता बढ़ी है, तो वहीं दिल्ली से हजारों मील दूर वियतनामी निर्यातक चुपचाप इसे लेकर जश्न मना रहे हैं. इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि अमेरिका जाने वाले अपने माल पर सिर्फ 20% टैरिफ के साथ, Vietnam अब भारत पर 5 अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर रहा है. लेकिन बात सिर्फ अंकों तक सीमित नहीं है, बल्कि समय, स्थिति और तैयारी की भी है. 

वियतनाम पहले से ही कई प्रमुख सेक्टर्स में भारत के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा कर रहा है, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, मरीन फूड (खासकर झींगा) शामिल हैं. ये क्षेत्र भारत के अमेरिका को 91 अरब डॉलर के निर्यात का लगभग 5% हिस्सा हैं और वियतनाम इन्हें हथियाने के लिए तैयार है. इसकी सप्लाई चेन भी मजबूत है और अमेरिकी खरीदारों के साथ इसके संबंध भी मजबूत हैं. इसके अलावा वियतनाम ने टैरिफ युद्ध (Tariff War) बढ़ने से पहले ही अमेरिका से व्यापार समझौता भी कर लिया है और पहले कदम उठाने का उसे फायदा मिलता भी नजर आ रहा है. 

इंडोनेशिया-फिलीपींस भी मजबूत स्थिति में
न केवल वियतनाम, बल्कि इंडोनेशिया (Indonesia)  भी फायदे वाले देशों की लिस्ट में है. जुलाई 2025 के व्यापार समझौते के चलते जकार्ता के निर्यातकों को 19% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा, जो भारत पर लगाए गए टैरिफ की तुलना में 6 फीसदी कम है. अगर ट्रंप के ऐलान के मुताबिक, रूसी कारोबारी से जुड़े जुर्माने को भी जोड़ दिया जाए, तो ये और अच्छी स्थिति में नजर आता है. हालांकि, इंडोनेशिया कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स और पाम ऑयल जैसे हाई वैल्यू वाले सेक्टर्स पर फोकस्ड है. 

Advertisement

Philippines को भी पहले के 20% से राहत देते हुए 19% की टैरिफ लिस्ट में रखा गया है और भारत की तुलना में इसे खासतौर पर कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में मामूली लाभ मिलने की संभावना है. बात मलेशिया (Malaysia) की करें, तो इसपर टैरिफ तो भारत के समान ही 25% है, लेकिन भारत के लिए किए गए अतिरिक्त जुर्माने के ऐलान के बाद ये भी जीतने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो जाता है, क्योंकि मलेशिया पर ऐसा कोई बोझ न होने की स्थिति में बढ़त हासिल करता दिख रहा है. खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स के सेक्टर में, जहां वह भारत से सीधे प्रतिस्पर्धा करता है.

भारत में चिंता, लेकिन US टैरिफ से बेहाल ये देश
भारत के लिए जहां ट्रंप का 25 फीसदी टैरिफ बड़ा झटका माना जा रहा है, तो वहीं इसकी तुलना में दक्षिण एशियाई पड़ोसियों का तो इससे भी बुरा हाल है और ये Tariff War में हारते हुए नजर आए हैं. इन देशों की लिस्ट में बांग्लादेश, जो कभी कपड़ा सेक्टर में एक प्रमुख प्रतिस्पर्धी था, अब 35% टैरिफ का सामना कर रहा है. जिससे उसके प्रोडक्ट भारतीय उत्पादों की तुलना में कम प्रतिस्पर्धी हो गए हैं. ऐसा तब है कि जबकि उसका 6 अरब डॉलर का गारमेंट सेक्टर पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रहा है. श्रीलंका अपने 1.9 अरब डॉलर के कपड़ा निर्यात पर 30% टैरिफ से जूझ रहा है. 

Advertisement

खास बात ये है कि Trump Tariff भारत को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन यह पड़ोसी देशों को भी बेहाल कर रहा है. वियतनाम जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देश जहां US Market में प्रोडक्ट्स की कमी को पूरा करने के लिए तैयार है, तो दक्षिण एशिया के लिए भारत अप्रत्याशित रूप से मजबूत प्लेयर नजर आ रहा है और अपने संघर्षरत पड़ोसियों से बाज़ार में हिस्सेदारी लेने के लिए तैयार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement