Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

Anant Ambani At Shirdi: शिरडी पहुंच अनंत अंबानी ने टेका माथा, ₹5 करोड़ का चढ़ावा... देखें PHOTOS

आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • 1/6

दुनिया के टॉप अरबपतियों (World's Top Billionaires) की लिस्ट में शामिल और भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (India's Richest Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने साईं बाबा के दर्शन करने के लिए शिरडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूजा-आरती में हिस्सा लिया. फोटो और वीडियो में वे पूरे भक्ति भाव के साथ शिरडी साईं की पूजा में लीन नजर आए. 

  • 2/6

धूप आरती में शामिल, समाधि पर टेका माथा
रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे और Reliance Group में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत अंबानी की साईं बाबा पर गहरी आस्था है और उनके दर्शन करने के लिए वे सोमवार को शिरडी पहुंचे थे. उन्होंने साईं बाबा के दरबार में पहुंचकर उनकी समाधि पर माथा टेका और फिर साईं धूप आरती में शामिल हुए. 

  • 3/6

साईं समाधि पर चढ़ाई चादर 
शिरडी साईं बाबा के दरबार में पहुंचे Anant Ambani पूरी तरह से बाबा की भक्ति में लीन नजर आ रहे थे. इस दौरान धूप आरती के बाद उन्होंने विधिवत तरीके से Sai Baba की समाधि पर नीले रंग की चादर भी चढ़ाई. 

Advertisement
  • 4/6

5 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया
शिरडी पहुंचे Anant Ambani श्री साईंबाबा संस्थान की तरफ से चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गोरक्ष गाडिलकर ने स्वागत किया. अनंत अंबानी ने रिलायंस बिजनेस ग्रुप की ओर से पांच करोड़ रुपये का चढ़ावा भी साईं दरबार में चढ़ाया और गाडिलकर को चेक सौंपा.  

  • 5/6

अनंत अंबानी की गहरी धार्मिक आस्था
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की गहरी आध्यात्मिक रुचि अक्सर देखने को मिलती है और वे धार्मिक स्थलों पर जाते रहते हैं. इससे पहले इसी साल अप्रैल में Anant Ambani ने जामनगर से लेकर द्वारका तक की पदयात्रा की थी और हर रोज रात में वो 10-12 किलोमीटर का सफर तय किया था. इस यात्रा के दौरान वे रास्ते में पड़ने वाले बड़े मंदिरों में दर्शन और पूजा भी कर रहे हैं.

  • 6/6

अनंत अंबानी को हाल ही में मिला ग्लोबल अवॉर्ड
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को हाल ही में जानवरों की भलाई के लिए किए गए कामों के लिए बड़ा इंटरनेशनल सम्मान भी मिला था. Anant Ambani को ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड फॉर एनिमल वेलफेयर से नवाजा गया था. ये पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जो एनिमल सेफ्टी की दिशा में काम करते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement