'हम किसी भी हालात के लिए तैयार...', बिहार में सियासी हलचल पर बोले अखिलेश सिंह

बिहार में सियासी उठापटक के बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. कहा कि सीट शेयरिंग मामले पर बीजेपी से सवाल क्यों नहीं पूछा जाता. क्या एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान को सीट मिल गई है. हम किसी भी हालात के लिए तैयार हैं. पहले भी विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई है.

Advertisement
नीतीश कुमार और अखिलेश सिंह. (फाइल फोटो) नीतीश कुमार और अखिलेश सिंह. (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

बिहार में सियासी उठापटक के बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है. हम किसी भी हालात के लिए तैयार हैं. हमारे सभी विधायक एकजुट हैं.

अखिलेश सिंह ने कहा कि सीट शेयरिंग मामले पर बीजेपी से सवाल क्यों नहीं पूछा जाता. क्या एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान को सीट मिल गई है. हम किसी भी हालात के लिए तैयार हैं. पहले भी विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई है. एक एमएलसी पार्टी छोड़कर गया था. क्या इसके बाद कोई गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार 'INDIA' में रहते तो PM बनते, यहां किसी का भी नंबर लग सकता है... बिहार पर बोले अखिलेश यादव
 

पूर्णिया में राहुल गांधी की रैली को लेकर उन्होंने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार को न्योता दिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी सहयोगी दलों से अनुरोध किया है. मीडिया को कैसे पता कि नीतीश कुमार रैली में शामिल नहीं हो रहे हैं. मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं कि नीतीश रैली में शामिल नहीं हो रहे हैं.

इससे पहले बिहार के सियासी उठापटक को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहें. उन्होंने ही पहल करके इंडिया गठबंधन को बनाया था. नीतीश कुमार यहां (I.N.D.I.A.) रहते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे.

Advertisement

अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आगे आना चाहिए. इंडिया गठबंधन को लेकर और उनसे (नीतीश कुमार) कांग्रेस को जो तत्परता दिखानी चाहिए थी, वो नहीं दिखाई. उनसे बात करनी चाहिए थी. सपा मुखिया ने कहा, मैं चाहता हूं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहें. उन्होंने ही पहल करके इंडिया गठबंधन को बनाया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement