GST Impact: नई ही नहीं... पुरानी कारें भी हुईं सस्ती! सेकंड-हैंड कारों पर 2 लाख तक की छूट

GST on Second Hand Cars: हालांकि सरकार ने पुराने यानी सेकंड हैंड कारों की जीएसटी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन प्री-ओन्ड बिजनेस में शामिल कुछ दिग्गज प्लेयर्स ने फेस्टिव सीजन से पहले पुरानी कारों की खरीदारी पर छूट की घोषणा की है.

Advertisement
Spinny ने अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कारों पर 2 लाख रुपये तक के छूट का ऐलान किया है. Photo: Freepik Spinny ने अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कारों पर 2 लाख रुपये तक के छूट का ऐलान किया है. Photo: Freepik

अश्विन सत्यदेव

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

भारत सरकार ने हाल ही में नए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रेट्स और कंपेन्सेशन सेस को समाप्त करने का ऐलान किया है. इस फैसले के चलते नई कारों की कीमतें ज्यादातर सेगमेंट्स में कम हो गई हैं और लगभग सभी पैसेंजर व्हीकल (PV) निर्माताओं ने इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है. लेकिन, जहां नई कारों में यह राहत साफ दिख रही है, वहीं पुरानी/प्री-ओन्ड (Second Hand) कारें भी सस्ती हुई हैं.

Advertisement

देश की कुछ प्रमुख प्री-ओन्ड कार बिजनेस में शामिल कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म पर पुरानी कारों की खरीदारी पर छूट का ऐलान किया है. जिसमें Spinny (स्पिनी) और कार्स24 (Cars24) जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. ग्राहक इस त्योहारी सीजन पर न केवल नई कार बल्कि पुरानी कारों की खरीद-फरोख्त पर भी छूट का लाभ उठा सकते हैं. 

स्पिनी का ऑफर: 2 लाख तक सस्ती होंगी कारें

स्पिनी ने कहा है कि भले ही पुरानी कारों पर जीएसटी स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन पारदर्शिता और ग्राहकों के भरोसे को बनाए रखने के लिए कंपनी कीमतों में कटौती कर रही है. ग्राहकों को अब स्पिनी से पुरानी कार खरीदने पर तुरंत रियायती कीमतें मिलेंगी. कंपनी की लिस्टेड कीमत पर अधिकतम 2 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी. यह ऑफर 22 सितंबर को नए जीएसटी रेट्स लागू होने से पहले ही प्रभावी हो गया है.

Advertisement

कार बेचने वालों को भी फायदा

दूसरी ओर, अपनी पुरानी बेचने वालों (सैलर्स) को भी फायदा मिलेगा. कंपनी का कहना है कि, बेहतर डिमांड और रीसेल वैल्यू के चलते उन्हें प्रति कार 20,000 तक अतिरिक्त लाभ हो सकता है.

स्पिनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और बिज़नेस हेड हनीश यादव ने कहा कि, “स्पिनी में ग्राहक हमेशा सबसे पहले आते हैं. चाहे बात कीमत की हो, क्वालिटी की या खरीद-बिक्री के अनुभव की. ट्रांसपेरेंसी और ट्रस्ट से कोई समझौता नहीं. हमने GST सुधार लागू होने से पहले ही कीमतें एडजस्ट की हैं ताकि ग्राहक बिना किसी इंतजार या कंफ्यूजन के आत्मविश्वास के साथ आज ही अपना फैसला ले सकें.”

CARS24 का ऑफर: 80,000 रुपये तक की बचत

प्री-ओन्ड कार प्लेटफॉर्म 'कार्स 24' ने अपने नए कैंपेन ‘Guaranteed Savings Time’ के तहत ऐलान किया है कि ग्राहकों को सीधे जीएसटी रिलीफ का लाभ दिया जाएगा. कंपनी का कहना है कि, अब कार्स 24 पर उपलब्ध पुरानी कारों की कीमतों में अधिकतम 80,000 तक की गिरावट आई है. इससे कार ओनरशिप और भी किफायती हो गई है.

लोकप्रिय मॉडल्स पर सीधा असर

कंपनी का कहना है कि, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, हुंडई i20, होंडा सिटी, टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस जैसे मॉडलों की कीमत में कटौती की गई है. ये सभी गाड़ियां पहले से कम कीमतों पर अब प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.

Advertisement

सेलर्स के लिए अलर्ट

जहां खरीदारों के लिए यह राहत का मौका है, वहीं कार्स24 ने विक्रेताओं को भी चेताया है. कंपनी का कहना है कि नए टैक्स ढांचे में आगे चलकर रीसेल वैल्यू में गिरावट आ सकती है. ऐसे में जिन कार मालिकों को अपनी गाड़ी बेचनी है, उनके लिए यह सही समय है. 

CARS24 के सीएमओ गजेन्द्र जांगिड़ ने आजतक को बताया, “हमारा उद्देश्य ग्राहकों को सीधे लाभ पहुंचाना है. जीएसटी सुधार को ध्यान में रखते हुए हमने प्राइसिंग स्ट्रक्चर एडजस्ट किया है, ताकि खरीदार और विक्रेता दोनों इस बदलाव का पूरा फायदा उठा सकें. यह कैंपेन उन्हें आज ही बेहतर निर्णय लेने का भरोसा देगा.”

नई कारों पर जीएसटी 2.0 का असर

सरकार के नए टैक्स स्ट्रक्चर ने सभी सेगमेंट्स की कारों को सस्ता बना दिया है.

  • छोटी कारें (4 मीटर से कम, पेट्रोल 1200cc / डीजल 1500cc तक).
  • अब केवल 18% GST लगेगा, जो पहले 28% था.
  • इनकी कीमतें 5% से 13% तक कम हो गई हैं.

बड़ी कारें (4 मीटर से अधिक, बड़े इंजन वाली)

  • अब इन पर 40% GST लगेगा, जो पहले 28% + सेस था.
  • कुल टैक्स बोझ घटने से इनकी कीमतें 3% से 10% तक सस्ती हुई हैं.

लक्ज़री ब्रांड्स की कारों पर भी लाभ

Advertisement
  • पहले 50% टैक्स (28% GST + 22% सेस) देना पड़ता था.
  • अब यह घटकर फ्लैट 40% हो गया है.
  • इसका सीधा फायदा हाई-एंड कार खरीदारों को मिलेगा.

कुल मिलाकर, नई और पुरानी दोनों तरह की कारों पर कीमतों में राहत ग्राहकों के लिए डबल बोनस साबित हो रही है. जहां सरकार के फैसले ने नई कारों को पॉकेट-फ्रेंडली बना दिया है, वहीं प्री-ओन्ड बिजनेस प्लेटफॉर्म ने पहल कर पुरानी कारों के खरीदारों को भी सस्ता बना दिया है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement