United Nations की Human Rights Council से रूस को बाहर निकालने के लिए वोटिंग हुई और रूस को बेदखल कर दिया गया. इससे पहले सिर्फ एक बार ही किसी देश को ह्यूमैन राइट्स काउंसिल से बाहर किया गया है. वो देश था लीबिया. 2011 में लीबिया के खिलाफ तब प्रस्ताव पास हुआ था. जब मुअम्मर अल गद्दाफी ने सरकार का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों पर हिंसक प्रहार किया था. जनवरी से अब तक कम से कम 11 मौकों पर हुई वोटिंग या रायशुमारी में भारत ने हिस्सा नहीं लिया है. लेकिन इस बार वोटिंग से एबसेंट होना भी रूस के खिलाफ जाएगा. देखें ये रिपोर्ट.
In the voting of the Human Rights Council of the United Nations, Russia has been voted out. It is a big step for both the UN and Russia. Before this, only one country, that was Libya, has been voted out from the Human Rights Council. Watch this report.