आखिरकार कृपा राम के जॉर्ज क्रॉस मेडल की नीलामी रोक दी गई है. हिमाचल प्रदेश के विलासपुर के कृपा राम को द्वितीय विश्वयुद्ध में उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत जॉर्ज क्रॉस मेडल दिया गया था. साल 2002 में ये मेडल की चोरी चली गई थी.