scorecardresearch
 

रूस के साथ-साथ अमेरिका को भी साधने चले थे एर्दोगन, ट्रंप प्रशासन ने फेल कर दिया प्लान

तुर्की और अमेरिका के बीच S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद को लेकर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर बातचीत फिर से शुरू हो गई है. अमेरिका ने साफ किया है कि तुर्की को F-35 फाइटर जेट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए S-400 सिस्टम छोड़ना होगा.

Advertisement
X
तुर्की रूस और अमेरिका दोनों को एक साथ साधना चाहता है (File Photo: AFP/Getty Images/Reuters)
तुर्की रूस और अमेरिका दोनों को एक साथ साधना चाहता है (File Photo: AFP/Getty Images/Reuters)

रूस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 की खरीद को लेकर अमेरिका ने तुर्की पर प्रतिबंध लगा दिया था. प्रतिबंध की वजह से तुर्की अमेरिका के F-35 फाइटर जेट प्रोग्राम में भी शामिल नहीं हो पा रहा है लेकिन अब दोनों देशों ने इन मुश्किलों को दूर करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है.

तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रूस के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के तुर्की के पास होने को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है. इधर, अमेरिका ने भी साफ कर दिया है कि अगर तुर्की को F-35 फाइटर जेट प्रोग्राम में शामिल होना है तो रूसी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह छोड़ना होगा.

तुर्की ने दो S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद के लिए 2017 में रूस के साथ 2.7 अरब डॉलर की डील की थी. तुर्की ने रूस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीद तो लिया लेकिन अभी तक वो इसे तैनात नहीं कर पाया है.  

रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद को लेकर साल 2020 में तुर्की पर प्रतिबंध लगाए थे. अमेरिका ने रूस के साथ डील को लेकर तुर्की को लॉकहीड मार्टिन के फाइटर जेट प्रोग्राम से भी बाहर कर दिया था. अमेरिका का कहना है कि S-400 उसकी सुरक्षा के लिए खतरा है.

Advertisement

तुर्की अमेरिकी प्रतिबंधों को अनुचित बताता है. अब दोनों पक्षों का कहना है कि उम्मीद है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में CAATSA प्रतिबंधों और अमेरिकी कानूनों को पीछे छोड़ते हुए तुर्की को फिर से जेट खरीदने और निर्माण कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मिल सकेगी.

तत्कालीन ट्रंप प्रशासन ने CAATSA (Countering America's Adversaries Through Sanctions Act) के तहत ही तुर्की पर प्रतिबंध लगाए थे. इस कानून के तहत अमेरिका रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाता है. इन देशों से उच्च स्तर के रक्षा संबंध रखने वाले देशों को भी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है.

तुर्की को जेट प्रोग्राम में शामिल करने को लेकर क्या बोले अमेरिकी राजदूत?

अंकारा (तुर्की की राजधानी) में अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने बुधवार को कहा कि इस मुद्दे पर बातचीत जारी है. उन्होंने यह भी दोहराया कि अगर तुर्की F-35 प्रोग्राम में लौटना चाहता है तो अमेरिकी कानून तुर्की को S-400 सिस्टम रखने या ऑपरेट करने की इजाजत नहीं देगा. 

बराक की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए तुर्की रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'हाल के दिनों में चर्चा में आए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर कोई नई प्रगति नहीं हुई है.'
 
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि तुर्की और अमेरिका के बीच 'प्रतिबंध हटाने, F-35 की खरीद और हमारे देश को प्रोग्राम में फिर से शामिल करने' पर बातचीत जारी है. तुर्की के मंत्रालय ने कहा कि F-35 प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना द्विपक्षीय संबंधों पर सकारात्मक असर डालेगा.

Advertisement

पिछले हफ्ते विदेश मंत्री हकान फिदान ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि तुर्की और अमेरिका बहुत जल्द अमेरिकी प्रतिबंध हटाने का रास्ता खोज लेंगे.

अमेरिका का कहना है कि S-400 सिस्टम उसके F-35 जेट और नाटो के डिफेंस सिस्टम के लिए खतरा है. तुर्की इसे खारिज करता है और कहता है कि S-400 को नाटो सिस्टम से नहीं जोड़ा जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement