पाकिस्तान में संसदीय और प्रांतीय चुनावों की मतगणना के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) प्रमुख नवाज शरीफ ने शुक्रवार को अपने समर्थकों को संबोधित किया. नवाज ने समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए चुनाव में पीएमएलएन की जीत का दावा करते हुए कहा कि चुनाव में हम देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं.
नवाज ने भावुक होते हुए समर्थकों से कहा कि मैं आपसे कई दफा कह चुका हैं कि I love you too. मैं आपकी आंखों में आज चमक देख सकता हूं, जो कह रही है कि हमारे जख्म भरो. ये चमक कह रही है कि हमारी जिंदगियों को रोशन करो. हम आज आप सभी को मुबारकबाद देना चाहते हैं क्योंकि चुनाव में पीएमएल-एन देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हम पाकिस्तान के जख्म भरना चाहते हैं. हम जनादेश का सम्मान करते हैं.
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी बनने की वजह से अब ये हमारा फर्ज है कि हम पाकिस्तान को इस भंवर से बाहर निकालें.
देश को संकट से बाहर निकालेंगे
नवाज ने कहा कि उनकी पार्टी निर्दलीयों सहित सभी पार्टियों के जनादेश का सम्मान करती है. हम आज सभी को न्योता दे रहे हैं कि आइए मिलकर जख्मी पाकिस्तान को दोबारा खड़ा करें. हमारा एजेंडा पाकिस्तान को खुशहाल बनाना है और आपको पता है कि हमने ये पहले भी किया है.
शरीफ ने कहा कि हम निर्दलीय उम्मीदवारों से भी अनुरोध करते हैं कि वो इस देश को संकट से बाहर निकालने में हमारी मदद करें.
पाकिस्तान के जख्म भरने हैं
पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आकर और मिलकर सरकार बनाने की जरूरत है ताकि इस मुश्किल हालात से देश को बाहर निकाला जा सके.
उन्होंने कहा कि हम बार-बार चुनाव नहीं करा सकते. हम लोग कल भी बैठे थे लेकिन कल तक चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ नहीं हुई थी. इस देश के हर संस्थान, हर शख्स की पाकिस्तान को इस संकट से बाहर निकालने में सकारात्मक भूमिका है. यह पीएमएल-एन का नहीं बल्कि सभी का पाकिस्तान है. सभी को सौहार्द के साथ बैठकर काम करना होगा.
पाकिस्तान को कोई आंख नहीं दिखा सकता
पूर्व पीएम ने कहा कि आप लोग हमारे मंसूबे जानते हैं. हमने किन-किन आर्थिक हालातों से देश को बाहर निकाला है. हमारे समय में देश किस तरह खुशहाल होता चला गया, आप उससे वाकिफ हैं. हमें पाकिस्तान को 21वीं सदी में ले जाना होगा. जब मैं पहली बार 1990 में इस मुल्क का प्रधानमंत्री बना था. उस समय देश की तरक्की का जो मोमेंटम था. अगर वो मोमेंटम आज भी कायम रहता तो देश आज अलग मुकाम पर रहता. लेकिन मैं पूरे यकीन से कह सकता हूं कि आज भी कोई पाकिस्तान को आंख नहीं दिखा सकता क्योंकि हमारे पास परमाणु ताकत है.
कुल लोग मुल्क में लड़ाई चाहते हैं
नवाज शरीफ ने कहा कि हमारी पार्टी देश में लड़ाई नहीं चाहती क्योंकि पाकिस्तान इसे अफोर्ड नहीं कर सकता. पाकिस्तान में स्थिरता कम से कम दस साल में आएगी.
छोटा भाई शहबाज को दी है जिम्मेदारी
नवाज ने कहा कि उनके छोटे भाई शहबाज को हमने जिम्मेदारी दी है कि वो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के आसिफ अली जरदारी, जेयूआई-एफ के फजलुर रहमान और एमक्यूएम-पी के खालिद मकबूल सिद्दीकी के पास जाकर उनके सामने गठबंधन सरकार बनाने की पेशकश करें. हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं लेकिन हमें पूरा जनादेश नहीं मिला है. हमारे पास बहुमत नहीं है, जो हम खुद के दम पर सरकार बनाएं. लेकिन हम अन्य पार्टियों को दावत देते हैं कि वे हमारे साथ मिलकर सरकार बनाएं.
युवाओं के लिए लैपटॉप तैयार हो रहे हैं
नवाज शरीफ ने कहा कि हमें इस मुल्क को मुश्किल हालातों से बाहर निकालना है. बेरोजगारों को रोजगार देना है, गरीबी हटानी है. इस देश के आम आदमी को बिजली का बिल भरते समय बोझ महसूस ना हो, गैस का बिल भरते समय बोझ महसूस ना हो या आटा खरीदते समय बोझ महसूस नहीं हो. हमें ऐसा मुल्क बनाना है.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पंजाब में भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इंशा अल्लाह रोशनी फिर लौटेगी., बेरोजागरी का खात्मा होगा, गरीबों का चूल्हा जलेगा और कौम सुख-चैन से रहेगी. मैं आज अपनी पार्टी के लोगों से कहता हूं कि सियासत इबादत समझकर करना और आवाम की खिदमत करना.