scorecardresearch
 

बॉन्डी शूटिंग: एक दूसरे की बाहों में तोड़ा दम… आतंकी साजिद की बंदूक छीनने वाले जोड़े बोरिस और सोफिया की कहानी

ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 15 लोगों की जान भले ही ले ली. लेकिन इस घटना ने आतंक से पीड़ित दुनिया को सोफिया-बोरिस, रूवेन मॉरिसन, अहमद अल अहमद जैसे नायक दिए हैं. इन हीरो ने सीने पर गोलिया खाईं लेकिन मानवता के सामने दहशतगर्दों के मुकाम को बौना कर दिया.

Advertisement
X
69 साल के बोरिस ने आतंकी साजिद की राइफल छीन ली थी. (Photo: X/@GlobalRabbi)
69 साल के बोरिस ने आतंकी साजिद की राइफल छीन ली थी. (Photo: X/@GlobalRabbi)

हाथों से बना इस्लामिक स्टेट का झंडा सिल्वर कलर की कार पर लिपटा हुआ था. 

ये कार फुटब्रिज के पास पार्क की गई थी. जहां हर दिन हजारों लोग कैंपबेल परेड से बॉन्डी बीच तक जाते हैं. इस खतरनाक संकेत को बोरिस और सोफिया गुरमन ने पहचान लिया था. बोरिस और सोफिया जिंदगी के दूसरे फिफ्टी में प्रवेश कर चुके थे और अच्छी एक आम यहूदी की तरफ नॉर्थ बॉन्डी में जीवन गुजार रहे थे. इन लोगों ने लोगों ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी हमलों में से एक को रोकने की कोशिश की. 

आतंक और नफरत को इन्होंने आमने-सामने चुनौती दी और इस दिलेर जोड़े को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. उन्होंने आतंक से लड़ते हुए मौत का आलिंगन किया, एक दूसरे की बाहों में लेकिन अपने समाज और समकालीन दुनिया को टेरर के खिलाफ संघर्ष का संदेश दे गए.

बोरिस और सोफिया की बहादुरी की कहानी को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पाठकों के सामने गुस्से और गम के मिश्रित भाव से परोसा है.

Advertisement

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने इस रूसी यहूदी जोड़े की कहानी को रिपोर्ट किया है. 

रविवार (14 दिसंबर) दोपहर को बोरिस और सोफिया कैंपबेल परेड पर टहल रहे थे. तभी आतंकी साजिद अकरम अपनी हैचबैक कार में IS के झंडे के पीछे से निकला. 

वहां से गुजर रहे एक मोटर चालक के डैशकैम फुटेज में ये घटना रिकॉर्ड है. 69 साल के बोरिस ने साजिद को देखा तो उसे जरा भी हिचकिचाहट नहीं हुई. जैसे ही अकरम ने अपनी कार का दरवाजा खोला बोरिस ने उसे सिडनी के सबसे व्यस्त बीच बुलेवार्ड में से एक की सड़क पर पटक दिया. 50 साल के आतंकी साजिद अकरम की हाथ में राइफल थी. बोरिस ने उसे पटका और उसके हाथों से राइफल छीन ली. 

यह भी पढ़ें: 'दुनिया से जाने का इससे अच्छा तरीका नहीं...', आतंकी को ईंट से मारने वाले शख्स को ऑस्ट्रेलिया ने किया सलाम

आस-पास के लोगों को माजरा समझ आने लगा था. लोग बस स्टॉप के पीछे छिप गए, तो बोरिस ने अकरम की राइफल उठाई और हमलावर पर तान दी. आस-पास गाड़ियां गुजर रही थी. ड्राइवर शायद इस बात से अनजान थे कि यहां कत्ले-आम होने वाला है.

वीडियो आगे बढ़ता है. बोरिस कुछ देर के लिए आतंकी पर हावी हो जाते हैं, वह अकरम को उसी की बंदूक से धमकाते हैं, जबकि उसकी पत्नी 61 साल की सोफिया भी उसके साथ मिलकर आतंकी बंदूकधारी पर टूट पड़ती है. इनका लक्ष्य एक ही रहता है साजिश का हथियार छीना जा सके. 

Advertisement

इस बीच हंगामा शुरू हो जाता है. 

लेकिन दरिंदा अकरम कुछ देर बाद 69 साल के बोरिस पर हावी हो जाता है. वह बोरिस पर हमला करता है और मौका देख दूसरी राइफल उठा लेता है. 

इसके बाद का फुटेज नहीं दिखाई देता है. लेकिन एक अलग वीडियो में एक भयानक सच्चाई सामने आती है. 

इस फुटेज में दिखता है कि राइफल उठाने के बाद साजिश ने बोरिस और सोफिया को बहुत नजदीक से गोली मारी. ये फायरिंग इतना शक्तिशाली था कि दोनों की ही मौत हो गई. इस दौरान दोनों एक दूसरे की बाहों में थे. शायद दोनों ने एक दूसरे को बचाने की कोशिश की और आतंकी की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आ गए. 

बोरिस और सोफिया की शादी को 34 साल हो गए थे, दोनों को एक-दूसरे की बाहों में मृत्यु मिली. 

इनके परिवार ने मंगलवार दोपहर को एक बयान में कहा, "हम अपने प्यारे बोरिस और सोफिया गुरमन की अचानक और बेमतलब मौत से बहुत दुखी हैं."

बोरिस एक रिटायर्ड मैकेनिक थे और सोफिया ऑस्ट्रेलिया पोस्ट में काम करती थीं. ये दोनों, आतंकी साजिद अकरम और उसके 24 साल के बेटे नवीद अकरम के हमले के पहले शिकार थे. इस हमले में बॉन्डी बीच पर 15 लोगों की जान चली गई. और 40 से ज्यादा लोग जख्मी हैं.

Advertisement

ड्रोन फुटेज में गुरमन कपल एक-दूसरे को पकड़े हुए इस्लामिक स्टेट के झंडे से ढकी कार के पास लेटे हुए दिख रहे हैं. जबकि आतंकी साजिद और नवीद पुल से गोलियां चला रहे थे. 

गुरमन परिवार ने कहा, "बोरिस और सोफिया अपने परिवार और एक-दूसरे के प्रति बहुत समर्पित थे." "वे हमारे परिवार का दिल थे, और उनकी कमी ने एक ऐसा खालीपन छोड़ दिया है जिसे भरा नहीं जा सकता."

अगर बॉन्डी बीच फायरिंग में गुरमन कपल और दूसरे हीरो, जिनमें अहमद अल अहमद, रूवेन मॉरिसन नहीं होते तो इस आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या कहीं ज़्यादा हो सकती थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement