
यूपी के शाहजहांपुर में निर्माणधीन सड़क को दबंगों द्वारा उखाड़ने का मामला सामने आया है. दबंगों ने ठेकेदार से रंगदारी न मिलने पर दातागंज-बदायूं मार्ग की पीडब्ल्यूडी की आधा किलोमीटर लंबी नवनिर्मित सड़क को बुलडोजर से उखाड़ दिया. फिलहाल, पुलिस ने सरकारी संपत्ति नष्ट करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, शाहजहांपुर में स्टेट हाइवे दातागंज-बदायूं मार्ग का करोड़ों रुपये की कीमत से चौड़ीकरण का काम हो रहा है. इस सड़क को पीडब्ल्यूडी तैयार करवा रहा है. वहीं, सड़क बनाने का ठेका शकुंतला इंटरप्राइजेज को मिला है. आरोप है कि इलाके के दबंग ने ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी. जब रंगदारी नहीं मिली तो अपने गुर्गों संग मारपीट के बाद नवनिर्मित सड़क को उखाड़ दिया.
500 मीटर सड़क को बुलडोजर से खोद डाला
बताया जा रहा है कि इलाके का दबंग जगवीर सिंह अपने दर्जन भर साथियों के साथ साइट पर पहुंचा और काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इसके बाद दबंगों ने पीडब्ल्यूडी की 500 मीटर सड़क को बुलडोजर से खोद डाला. इतना ही नहीं इसके आगे लगभग 1 किलोमीटर तक बुलडोजर से कई जगह सड़क पर गड्ढे भी कर दिए.

चर्चा है कि कमीशन ना मिलने पर जेसीबी से सड़क को खुदवाया गया है. फिलहाल, पुलिस ने जगवीर को नामजद करते हुए एक दर्जन लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नष्ट करने का मुकदमा दर्ज किया है. अभी उनकी तलाश की जा रही है. स्थानीय नागरिक दर्शन सिंह ने बताया कि कुछ लोग आए और उन्होंने जेसीबी से सड़क को उखाड़ दिया.
मामले में संजीव कुमार बाजपेई, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा- दातागंज बदायूं मार्ग पर सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. यहां जगवीर सिंह नाम के व्यक्ति के साथ 10-15 लोग आए और उन्होंने सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही काम कर रहे लोगों के साथ मारपीट की. इस केस में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की तलाश जारी है.