गाजियाबाद में मोदीनगर इलाके में अवैध वसूली कर रहे एक होमगार्ड और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग कुछ व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर उन पर अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहे एक होमगार्ड और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
दरअसल रविवार को मोदीनगर मेरठ मार्ग पर निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बाइक से मेरठ जा रहा था. मुरादनगर गंग नहर के पास पहुंचने पर वहां खाकी वर्दी धारी और उसके साथियों ने दस्तावेज चेकिंग के लिए उसकी बाइक रोकी. कागज चेक करने के दौरान मामला रफा दफा करने के नाम पर पैसे भी मांगे गए. जिस पर बाइक सवार को शक हुआ. जिसके बाद वह वहां से निकल गया.
यह भी पढ़ें: नोएडा सुसाइड केस में खुलासा: पति को भाभी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख, दो बच्चों संग बीवी ने उठाया खौफनाक कदम
हालांकि, इसके बाद वर्दीधारी और उसके साथियों ने उसकी बाइक का पीछा कर उसे 3 किलोमीटर आगे रुकवाया. इसी दौरान भीड़ जमा होने पर बाइक सवार ने वर्दीधारी और उसके साथियों को मौके से पकड़ लिया. भीड़ का फायदा उठाकर एक साथी मौके से फरार हो गया. चेकिंग कर अवैध उगाही कर रहे लोगों ने शराब भी पी रखी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस पूरे मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि कॉलर बाबू पुत्र अब्दुल वहीद निवासी लिसाडी गेट मेरठ द्वारा यूपी 112 को ये सूचना दी गई कि अबुपुर गेट जो थाना निवाड़ी अंतर्गत आता है. उसके पास मोटरसाइकिल सवार 03 व्यक्ति जिनकी बाइक को रोक करके अवैध रूप से उसके पेपर चेक करने लगे. जिसमें 01 व्यक्ति वर्दी में था, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा था. सूचना पर तत्काल यूपी 112 पीआरवी व स्थानीय पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच की गई तो पाया गया कि 01 व्यक्ति मुकेश गिरी जो मुरादनगर का रहने वाला है. मुकेश होमगार्ड विभाग में कार्यरत है. जिसकी तैनाती वर्तमान में थाना कविनगर में है.
जबकि दूसरा साथी कपिल त्यागी जो मुरादनगर का ही है. वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता है. इनका तीसरा साथी विशात भी था, जो मौके पर नहीं मिला. इनके द्वारा गलत तरीके से बाइक को रोक करके उसके पेपर चेक किये गये थे. तीनों नशे में प्रतीत हो रहे थे. जिसके आधार पर इनका तत्काल मेडिकल परीक्षण भी कराया गया. जिसमें इनके अल्कोहल सेवन करने की पुष्टि हुई. कॉलर बाबू की तहरीर के आधार पर थाना निवाड़ी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. मुकेश गिरी व कपिल त्यागी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.