scorecardresearch
 

चोरी की कार से चोरी, सॉफ्टवेयर की मदद से गाड़ी स्टार्ट कर हो जाते थे फरार, चार गिरफ्तार

हापुड़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय हाईटेक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह लग्जरी गाड़ियों को सॉफ्टवेयर की मदद से पुश स्टार्ट बटन अनलॉक कर चोरी करता था. चोरी की गई गाड़ियों को फर्जी कागज़ तैयार कर दूसरे राज्यों में बेच दिया जाता था. पुलिस ने दो लग्जरी वाहन बरामद किए हैं और आरोपियों ने 20 से ज्यादा चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है.

Advertisement
X
पुलिस के हत्थे चढ़े चार बदमाश (Photo: Screengrab)
पुलिस के हत्थे चढ़े चार बदमाश (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नगर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय हाईटेक वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है, जो लग्जरी गाड़ियों को अपना निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था. इस गैंग की कार्यप्रणाली इतनी उन्नत और शातिर थी कि यह लोग आधुनिक सॉफ्टवेयर की मदद से गाड़ियों के पुश स्टार्ट बटन (स्विच) को अनलॉक कर वाहन स्टार्ट कर लेते थे.

20 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां चुराई

पुलिस के अनुसार, गैंग के लोग चोरी की गई गाड़ी से ही दूसरी लग्जरी गाड़ियों को चुराने के लिए निशाना चुनते थे. यह एक सीरीज की तरह काम करता था, पहली गाड़ी चोरी की, फिर उसी का उपयोग दूसरी चोरी की योजना बनाने में किया गया. इसी तरह गिरोह अब तक 20 से ज़्यादा लग्जरी वाहन चोरी कर चुका है.

नगर कोतवाली पुलिस ने इस गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं, जिनके बारे में आरोपियों ने बताया कि वो इन्हें चोरी करने के बाद फर्जी कागज तैयार कर सस्ते दामों में दूसरे राज्यों में बेचने की तैयारी कर रहे थे.

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वो विशेष रूप से नए मॉडल की लग्जरी गाड़ियों को ही निशाना बनाते थे, क्योंकि उनमें पुश स्टार्ट बटन सिस्टम होता है. गिरोह सॉफ्टवेयर की मदद से गाड़ी का लॉक तोड़ता था, उसे स्टार्ट करता था और कुछ ही मिनटों में लेकर फरार हो जाता था.

Advertisement

सॉफ्टवेयर की मदद से स्टार्ट करते थे कार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह तकनीक का दुरुपयोग करते हुए वाहन चोरी जैसे अपराध को नए स्तर पर ले गया था. जांच में यह भी सामने आया कि चोरी के बाद गिरोह फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर गाड़ियों को दूसरे राज्यों में बेहद कम कीमत पर बेच देता था.

हापुड़ पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की तलाश में जुटी है. साथ ही, जिन राज्यों में चोरी की गई गाड़ियां बेची गई हैं, वहां की पुलिस को भी सूचित कर समन्वय किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement