नोएडा में महिला सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने नवमी के पावन अवसर पर शहर में नए पिंक बूथ का उद्घाटन किया. इस खास कार्यक्रम की खास बात यह रही कि उद्घाटन की प्रक्रिया एक छोटी बच्ची के हाथों से संपन्न हुई.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए शहर में 6 नए पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं. ये बूथ उन इलाकों में खोले जाएंगे जहां जनसंख्या घनत्व (Density) अधिक है और सुरक्षा की जरूरत अधिक है. ये बूथ 24 घंटे संचालित होंगे, ताकि महिलाओं, बच्चों और अन्य राहगीरों की सुरक्षा हर समय सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढ़ें- Traffic Advisory: दशहरा पर दिल्ली-नोएडा के कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने के पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी
इस अवसर पर पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की गई. आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) के तहत 27 में से 26 थानों को नंबर 1 रैंक मिली है. इसके लिए आईजीआरएस सेल को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई, जबकि थानों के प्रभारियों को 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है.
हालांकि, एक थाने में तकनीकी दिक्कतों के कारण थोड़ी असुविधा हुई, लेकिन पुलिस कमिश्नर ने इसे जल्द ठीक करने का आश्वासन भी दिया. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समय पर समाधान करना है और नोएडा पुलिस इस दिशा में लगातार काम कर रही है. इस पहल से नोएडा पुलिस ने महिला सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है, जिससे नागरिकों का विश्वास और बढ़ेगा.