मध्य प्रदेश के इंदौर की सड़कों पर भीख मांगने का नया तरीका सामने आया है. 25 साल का युवक दिव्यांग बनकर एलआईजी चौराहे पर भीख मांग रहा था. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसकी पोल खोल दी. उस भिखारी के दोनों हाथ सही-सलामत थे और उसने भीख मांगने के लिए कुर्ते में एक हाथ इस तरह छिपाया था कि देखने वालों को लगे कि वह दिव्यांग है. ट्रैफिककर्मी ने जब उसका कुर्ता खोला, तो पता चला कि वह दिव्यांग नहीं है. उसने ये भी बताया कि किस तरह वह कुर्ते में अपना हाथ छिपाता था, जिससे उसकी सच्चाई किसी को भी पता नहीं चल सके. देखिए ये Video.