scorecardresearch
 

टैक्सी ड्राइवर ने ली 7 घंटे की नींद और कमा लिए 11 लाख रुपये, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने 7 घंटे की नींद ली और कमा लिए 11 लाख रुपये. यह शख्स एक टैक्सी ड्राइवर है और एक यूट्यूब चैनल भी चलाता है.

Advertisement
X
(फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब)
(फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 घंटे की नींद में शख्स ने कमाए 11 लाख रुपये
  • सोते हुए ही शख्स ने काम लिए लाखों रुपये
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

पैसा कामने ने लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है. कई बार तो ऐसा होता है मेहनत करने के बावजूद हाथ में कुछ नहीं लगता. क्या आपने कभी सोचा है कि सोते हुआ आप लाखों रुपया कमा रहे हैं, शायद ऐसा सपना जरूर देखा होगा. लेकिन एक टैक्सी ड्राइवर ऐसा है जिसने सोकर ही लाखों रुपये कमा लिए. शायद यह सुनाकर आपको हैरानी हो रही होगी.

एक युवक जिसकी उम्र करीब 26 साल बताई जा रही है. उसने सात घंटे सोकर 11 लाख रुपये कमा लिए. यह शख्स एक एशियन एंडी नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाता है और गेमिंग स्ट्रीमिंग भी करता है इसने एक लाइव स्ट्रीम की जिसमें वो सो रहा है और लोग उसे पैसे डोलनेट करके परेशान कर रहे हैं. बस इसी काम से उसने इतनी बड़ी रकम कमाई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग अलग- अलग तरह के साउथ उसे भेज रहे है, जिससे वो डिस्टर्ब हो. कई लोगों ने उसे डराने की कोशिश भी की. 

शख्स ने सोते हुए कमाए 11 लाख रुपये

वीडियो को अपलोड करने के बाद शख्स ने कुल 16, 000 डॉलर कमाए. इस वीडियो अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस शख्स ने लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि वो एक ट्रैक्सी ड्राइवर है. रोज मुश्किल से 16 डॉलर ही कामा पाता है. 

Advertisement

इस कमाई से टैक्सी ड्राइवर काफी खुश है, उसका कहना है कि इस पैसों से उसकी कुछ मुश्किलें कम होंगी और इन्हें अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च करेगा. सोते हुए इतने सारे पैसे कमा लेना किसी सपने की तरह ही है.

Advertisement
Advertisement