नेपाल दौरे पर गए राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है. जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. जहां बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी के वीडियो में कुछ भी गलत नहीं है. इन सबके बीच अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने BJP पर निशाना साधा है.
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि प्राइवेट टाइम में यदि कोई नाइटक्लब या शादी में जाता है तो कैसे किसी दूसरे शख्स का इससे लेना-देना हो सकता है? फिर चाहे नाइटक्लब/शादी में जाने वाला शख्स राहुल गांधी हो या फिर कोई आम आदमी.
टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि BJP के बीमार ट्रोल इंचार्ज को वही करना चाहिए जो वे सबसे अच्छा करते हैं. वे दोहरे चरित्र वाला जीवन जीते हैं, जैसे- चाय की केतली में बीयर रखना.
How on earth is it anybody’s business whether @RahulGandhi or anybody else is in nightclub or at wedding in private time?
Sick @BJP trolls in charge should stick to doing what they do best- leading double lives with beer in teapots.— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) May 3, 2022
कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने क्या कहा
वहीं कांग्रेस की महिला नेता पंखुड़ी पाठक ने कहा कि राहुल गांधी रियल पर्सन हैं और वो वही करते हैं वो रियल लोग करते हैं. अपने दोस्त की शादी को अटेंड करते हैं, उनकी फैमिली से मिलते हैं. वहीं दूसरी तरफ हमारे पास एक ऐसा भी नेता है, जिसका पिछला इतिहास, पढ़ाई-लिखाई और मैरिटल स्टेटस सब नकली है.
Rahul Gandhi is a REAL person.
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) May 3, 2022
He does things that REAL people do.
He attends his friends’ celebrations, visits his family, looks after them.
On the other hand we have a leader whose entire life including his past, education, marital status is a sham .pic.twitter.com/9X2lZY2Dh8
उधर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शादी करना, किसी से दोस्ती करना या शादी समारोह में शामिल होना अभी भी इस देश में अपराध नहीं बना है. सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है आगे पीएम मोदी यह तय कर लें कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है और दोस्त बनाना अपराध.