scorecardresearch
 

राहुल का Video वायरल हुआ तो महुआ मोइत्रा बोलीं- 'BJP वाले चाय की केतली से बीयर पीते हैं'

राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने BJP पर निशाना साधा है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

Advertisement
X
राहुल गांधी के वीडियो पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा का ट्वीट चर्चा में
राहुल गांधी के वीडियो पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा का ट्वीट चर्चा में
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर BJP पर निशाना साधा
  • कांग्रेस-बीजेपी में सियासी घमासान

नेपाल दौरे पर गए राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है. जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. जहां बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी के वीडियो में कुछ भी गलत नहीं है. इन सबके बीच अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने BJP पर निशाना साधा है. 

महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि प्राइवेट टाइम में यदि कोई नाइटक्लब या शादी में जाता है तो कैसे किसी दूसरे शख्स का इससे लेना-देना हो सकता है? फिर चाहे नाइटक्लब/शादी में जाने वाला शख्स राहुल गांधी हो या फिर कोई आम आदमी. 

टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि BJP के बीमार ट्रोल इंचार्ज को वही करना चाहिए जो वे सबसे अच्छा करते हैं. वे दोहरे चरित्र वाला जीवन जीते हैं, जैसे- चाय की केतली में बीयर रखना. 

कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने क्या कहा

वहीं कांग्रेस की महिला नेता पंखुड़ी पाठक ने कहा कि राहुल गांधी रियल पर्सन हैं और वो वही करते हैं वो रियल लोग करते हैं. अपने दोस्त की शादी को अटेंड करते हैं, उनकी फैमिली से मिलते हैं. वहीं दूसरी तरफ हमारे पास एक ऐसा भी नेता है, जिसका पिछला इतिहास, पढ़ाई-लिखाई और मैरिटल स्टेटस सब नकली है.

Advertisement

उधर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शादी करना, किसी से दोस्ती करना या शादी समारोह में शामिल होना अभी भी इस देश में अपराध नहीं बना है. सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है आगे पीएम मोदी यह तय कर लें कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है और दोस्त बनाना अपराध.

Advertisement
Advertisement