scorecardresearch
 
Advertisement

वाई एस वी दत्ता

वाई एस वी दत्ता

वाई एस वी दत्ता

यगति सूर्यनारायण वेंकटेश दत्ता (वाई एस वी दत्ता) जनता दल (सेक्युलर) के नेता हैं. वह 2006 से 2012 तक विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं. फिर 2013 से 2018 तक कडूर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक के रूप में कार्य किया (YSV Datta Leader JD (Secular).

उनका जन्म 24 जून 1954 को चिकमंगलूर में हुआ था (YSV Datta Born). उन्होंने 1973 में नेशनल कॉलेज बसवनगुडी बैंगलोर से बी.एससी किया (YSV Datta Education). दत्ता राजनीति में आने से पहले बेंगलुरु के राजाजीनगर में SSLC, PUC, B. Sc और इंजीनियरिंग के छात्रों को गणित पढ़ाते थे (YSV Datta Job).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement