विनय शाक्य, राजनेता
विनय शाक्य (Vinay Shakya) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और उत्तर प्रदेश की 17वीं विधान सभा के सदस्य हैं. वह उत्तर प्रदेश के बिधूना (औरैया) निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं (Bidhuna constituency of Uttar Pradesh) और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे (Vinay Shakya Member was BJP). इन्होंने जनवरी 2022 को भाजपा से इस्तीफा दे दिया था.
इनका जन्म 30 मई 1969 को औरेया, उत्तर प्रदेश में हुआ था (Vinay Shakya Date of Birth). इनके पिता बाबूराम शाक्य थ (Vinay Shakya Father ). उन्होंने केके डिग्री कॉलेज इटावा, कानपुर विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की है (Vinay Shakya Educatio). इनकी शादी निशा सिंह से हुई है (Vinay Shakya Wife).
,