scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • विजय कुमार मल्होत्रा

विजय कुमार मल्होत्रा

विजय कुमार मल्होत्रा

विजय कुमार मल्होत्रा

विजय कुमार मल्होत्रा (Vijay Kumar Malhotra) भारतीय जनता पार्टि के वरिष्ठ नेता थे. उनका 30 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में उम्र 93 वर्ष में निधन हो गया हुआ. उनके निधन पर बीजेपी, केंद्र और राज्य की राजनीति ने गहरा शोक व्यक्त किया.

उनका जन्म 3 दिसंबर 1931 को लाहौर (तत्कालीन ब्रिटिश भारत, अब पाकिस्तान) में हुआ था. वह परिवार में सात बच्चों में चौथे स्थान पर थे. विभाजन के समय उन्होंने अपने पारिवारिक संघर्षों और अदम्य साहस के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया. 

मल्होत्रा शिक्षा-प्रशिक्षण संस्थानों से जुड़े रहे और बाद में एक शिक्षाविद् के रूप में भी प्रतिष्ठित हुए. मल्होत्रा ने नगर स्तर से राजनीति शुरू की. वे दिल्ली मेट्रोपॉलिटन काउंसिल में सक्रिय रहे.

1967–1972 के दौरान उन्हें उस काउंसिल के Chief Executive Councillor के रूप में सेवा करने का अवसर मिला. इसके बाद वे जनता पार्टी, और फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े. वे दिल्ली भाजपा संगठन के पहले अध्यक्ष भी बने.

उन्होंने Greater Kailash (दिल्ली) और South Delhi निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया. 

1999 में उन्होंने मनीमोहन सिंह जैसे बड़े विपक्षी नेता को चुनाव में पराजित किया, जो उनकी राजनीति में महत्वपूर्ण मील का पत्थर रहा. 2004 के आम चुनावों में दिल्ली से बीजेपी की एकमात्र जीत इसी के नाम रही. 

इसके अलावा वे Delhi Legislative Assembly में विपक्ष के नेता भी रहे. वह खेल संगठन जैसे Archery Association of India और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) से भी जुड़े रहे. 2011 से 2012 तक उन्होंने IOA के अध्‍यक्ष का कार्यभार संभाला. उन्हें All Indian Council of Sports (AICS) के अध्यक्ष के रूप में भी नामित किया गया था. 

उन्होंने जनसंघ के दिनों से ही संगठनात्मक राजनीति में भाग लिया और BJP के निर्माण एवं विस्तार में योगदान दिया. उनकी लंबी राजनीतिक यात्रा एवं सार्वजनिक सेवा ने उन्हें दिल्ली और देश की राजनीति में एक प्रतिष्ठित नाम बना दिया.

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement