यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) असम की एक क्षेत्रीय पार्टी है. पार्टी का मुख्यालय कोकराझार शहर में है. पार्टी को बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त है. यूपीपीएल (United People's Party Liberal) का गठन 5 अगस्त 2015 को हुआ था और इसका पुराना नाम पीपुल्स को-ऑर्डिनेशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट (पीसीडीआर) था. पार्टी का गठन जाति, पंथ और धर्म से ऊपर उठकर लोगों के कल्याण के लिए काम करने की विचारधारा के साथ किया गया था.
भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की कि वह बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद में एक कार्यकारी निकाय बनाने के लिए यूपीपीएल के प्रयासों का समर्थन करने के लिए सहमत हो गई है. यूपीपीएल के नेता, प्रमोद बोरो 15 दिसंबर 2020 को बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के नए मुख्य कार्यकारी सदस्य बने.