scorecardresearch
 
Advertisement

उदिता गोस्वामी

उदिता गोस्वामी

उदिता गोस्वामी

उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) एक भारतीय मॉडल और फिल्म अभिनेत्री रहीं, जिन्होंने मुख्यतः 2003 से 2012 के बीच हिंदी फिल्मों में काम किया.

16 वर्ष की आयु में उदिता ने देहरादून में रैंप वॉक से मॉडलिंग की शुरुआत, फिर MTV Model Mission‑2 जीतकर दिल्ली मॉडलिंग दुनिया में शामिल हो गई. वह पेप्सी, टाइटन, नोकिया आदि बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आईं. वह दिल्ली की पहली Elle मैगजीन कवर मॉडल भी रहीं है.

पूजा भट्ट निर्देशित फिल्म पाप (2003) में जॉन अब्राहम के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. 

उनका जन्म 9 फरवरी 1984 को देहरादून में हुआ थै. उदिता के पिता की उत्तर प्रदेश से हैं और मां शिलांग से हैं. साथ ही, उनकी दादी नेपाल से थीं. उन्होंने अपनी पढ़ाई देहरादून के Cambrian Hall और DAV स्कूल से पूरी की.

फिल्म निर्देशक मोहित सूरी और उदिता गोस्वामी की प्रेम कहानी करीब 8–9 वर्षों की ऑन-ऑफ रिलेशनशिप के बाद शादी में तबदील हुई. दोनों ने 29 जनवरी 2013 को जूहू स्थित ISKCON मंदिर में पारंपरिक पंजाबी विवाह समारोह में शादी की थी. इसके बाद वह भट्ट परिवार से जुड़ गईं और आलिया भट्ट, पोजा भट्ट व इमरान हाशमी की ननद बन गईं. उनकी दो संताने हैं- बेटी देवी और बेचा कर्मा.

फिल्मों से धीरे-धीरे दूर हुईं और अब प‍ूरा समय पारिवारिक जीवन व DJ के पेशे को देती हैं. 
2025 की फिल्म सैयारा (Saiyaara) की सफलता के चलते मोहित सूरी और उदिता चर्चा में आईं.

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement