तसनीम मीर, बैडमिंटन खिलाड़ी
तसनीम मीर (Tasnim Mir, Badminton Player) एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. तसनीम ने अंडर-19 लड़कियों के सिंगल्स बैडमिंटन में नंबर 1 स्थान हासिल करके इतिहास रच दिया है. वह यह मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं (First Indian to top the under-19 world rankings). बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (Badminton World Federation's (BWF) की अपडेटेड रैंकिंग में तसनीम को 10,810 अंकों के साथ पहले पायदान पर रखा गया है. तसनीम ने चार जूनियर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीते हैं, जिनमें से तीन - बल्गेरियाई जूनियर चैम्पियनशिप (Bulgarian Junior Championships), एल्प्स इंटरनेशनल (Alpes International) और बेल्जियम जूनियर (Belgian Junior Championship) शामिल हैं. उन्होंने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में अंडर-15 और अंडर-17 खिताब भी जीते हैं. तसनीम मीर की रोल मॉडल साइना नेहवाल और पीवी सिंधु रहीं हैं और वो उन्हीं की तरह ओलंपिक में सफलता पाना चाहती है.
तसनीम का जन्म 2006 को गुजरात में हुआ था (Tasnim Mir Date of year). उनके पिता इरफान मीर है जो गुजरात पुलिस में कार्यरत हैं (Father). तसनीम ने 6 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था. वे अब तक अलग-अलग कैटेगरी में कुल 22 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. अब वह एक सीनियर चैंपियन बनना चहती हैं साथ ही ओलंपिक में देश के लिए जीत हासिल करना उनका लक्ष्य है (Tasnim Mir).
उन्होंने साल 2017 और 2020 में पुलेला गोपीचंद अकादमी (Pullela Gopichand Academy ), गुवाहाटी में अपना प्रशिक्षण शुरू किया था. 2018 में तसनीम ने अखिल भारतीय सब-जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में हैदराबाद और नागपुर में अंडर -15 एकल और युगल खिताब जीते हैं. 2019 में उन्होंने रूस की बैडमिंटन विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में भाग लिया और उसी वर्ष, एशियाई अंडर -17 और अंडर -15 जूनियर चैंपियनशिप हासिल की. 2020 में काठमांडू, नेपाल के प्रेसिडेंट कप नेपाल जूनियर इंटरनेशनल सीरीज (President Cup Nepal Junior International Series) हासिल की और थॉमस और उबेर कप ( Member of Thomas and Uber Cup) के लिए भारतीय टीम का सदस्य बनीं (Tasnim Mir Badminton Career).