तरविंदर सिंह मारवाह (Tarvinder Singh Marwah) दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. वे 8 फरवरी 2025 से जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले, वे दूसरी, तीसरी और चौथी दिल्ली विधानसभा में दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वे 6 जुलाई 2022 को कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए. वे दिल्ली के मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं.
2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में, मारवाह ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से सीट जीतकर विधानसभा में अपनी वापसी की.
उनका जन्म 1 मई 1959 को हुआ था. मारवाह को 'द समाज' या 'लीफ बैंक' एनजीओ के समर्थन के लिए भी जाना जाता है, जो सामुदायिक विकास के उद्देश्य से विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों पर काम करता है. संगठन के प्रति उनका समर्थन इसकी पहलों में उनके योगदान के माध्यम से उजागर होता है.
दिल्ली सरकार ने नवरात्रि के दौरान धार्मिक इवेंट्स और फंक्शन्स के लिए लाउडस्पीकर बजाने की टाइम लिमिट बढ़ा दी है. दिल्ली में पहले लाउडस्पीकर सिर्फ रात 10 बजे तक चल सकते थे लेकिन नए नियम के अनुसार, धार्मिक फंक्शन्स में अब रात 10 बजे की जगह 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजाया जा सकेगा. ये टाइम लिमिट 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक लागू रहेगी.
कांवड़ यात्रा शुरू होते ही दिल्ली में मांस की दुकानों को बंद कराने की पहल शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने जंगपुरा में दुकानों के शटर खुद बंद करवाए. हालांकि सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक आदेश नहीं है. विधायक ने कांवड़ यात्रा की पवित्रता बनाए रखने की बात कहते हुए गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था.