तारापीठ मंदिर पश्चिम बंगाल (Tarapith Temple, West Bengal) के बीरभूम जिले में स्थित एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है. यह मंदिर मां तारा को समर्पित है, जिन्हें देवी काली का उग्र और करुणामयी रूप माना जाता है. तारापीठ न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि तांत्रिक साधना के लिए भी पूरे भारत में विशेष पहचान रखता है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जब माता सती के शरीर के अंग विभिन्न स्थानों पर गिरे, तब तारापीठ में उनका तीसरा नेत्र (आंख) गिरा था. इसी कारण यह स्थान 51 शक्तिपीठों में शामिल माना जाता है. मां तारा को यहां तारा तांत्रिक रूप में पूजा जाता है, जो भक्तों को भय, रोग और बाधाओं से मुक्ति प्रदान करती हैं.
तारापीठ मंदिर का इतिहास प्रसिद्ध संत और तांत्रिक साधक वामाक्षेपा (बामाखेपा) से जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि उन्होंने इसी स्थान पर कठोर साधना कर मां तारा की कृपा प्राप्त की थी. आज भी मंदिर परिसर में बामाखेपा की समाधि स्थित है, जहां श्रद्धालु शीश नवाते हैं.
मंदिर के समीप बहने वाली द्वारका नदी का धार्मिक महत्व भी बहुत अधिक है। भक्त मंदिर दर्शन से पहले नदी में स्नान कर स्वयं को पवित्र मानते हैं. प्रतिदिन यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जबकि नवरात्रि, अमावस्या और दीपावली के समय भारी भीड़ उमड़ती है.
तारापीठ मंदिर का वातावरण अत्यंत रहस्यमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर माना जाता है. यहां की आरती, मंत्रोच्चार और धूप-दीप की सुगंध भक्तों को गहन शांति का अनुभव कराती है. मान्यता है कि सच्चे मन से मां तारा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.