ताप्ती नदी (Tapti River) भारत की एक प्रमुख नदी है. यह प्राचीन समय से ही धार्मिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही है. ताप्ती नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के सतपुड़ा पर्वत के मुलताई क्षेत्र से होता है. यह समुद्र तल से लगभग 752 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ताप्ती नदी महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों से होकर बहती है. इस नदी की कुल लंबाई लगभग 724 किमी है. यह अरब सागर में गिरने वाली प्रमुख नदियों में से एक है.
ताप्ती नदी की प्रमुख सहायक नदियों में पूर्णा नदी, गिरना नदी, वाघूर नदी,पांजरा नदी, बिट्सी नदी शामिल है. ताप्ती नदी भारत की उन नदियों में से एक है जो पूर्व से पश्चिम की ओर बहती हैं.
यह नदी पवित्र मानी जाती है. इसका नाम 'तप्त' (गर्मी) शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ सूर्य की पुत्री है. यह नदी सतपुड़ा और विंध्याचल पर्वतों के बीच बहती है. इसके तट पर कई धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होते हैं.
ताप्ती नदी के जल का उपयोग सिंचाई और कृषि के लिए किया जाता है. इसके किनारे बसे शहर सूरत, भारत के महत्वपूर्ण औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र हैं.