scorecardresearch
 
Advertisement

तंजीम हसन साकिब

तंजीम हसन साकिब

तंजीम हसन साकिब

Cricketer

तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) एक बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं. उन्होंने 27 मार्च 2019 को ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग 2018-19 में लिस्ट ए की शुरुआत की. दिसंबर 2019 में, उन्हें 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया था. 

उन्होंने 2020-21 नेशनल क्रिकेट लीग में सिलहट डिवीजन के लिए 29 मार्च 2021 को फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया. उन्होंने 2021 ढाका प्रीमियर डिवीजन ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग में अबाहानी लिमिटेड के लिए 5 जून 2021 को अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया. दिसंबर 2021 में, उन्हें वेस्ट इंडीज में 2022 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम में नामित किया गया था. फिर उन्हें 2023 एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम में रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया. उन्होंने 15 सितंबर 2023 को 2023 एशिया कप में भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया (Tanzim Hasan Sakib Debut Matches).

2023 में अपने वनडे डेब्यू के बाद, अपने पुराने फेसबुक पोस्ट (9 सितंबर 2022) में महिलाओं पर अपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चर्चा में रहे. इसतना ही नहीं, विजय दिवस और राष्ट्रगान के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण के लिए भी वह कंट्रोवर्सी में रह चुके हैं (Tanzim Hasan Sakib Controversies).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement