सुशील चंद्रा, नौकरशाह
सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) 1980 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं (1980 batch Indian Revenue Service officer). वह भारत के 24वें मुख्य चुनाव आयुक्त हैं (24th Chief Election Commissioner of India). इससे पहले, वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं ( Chairperson of the Central Board of Direct Taxes).
सुशील चंद्रा का जन्म 15 मई 1957 को उत्तर प्रदेश के चंदौसी में हुआ था (Sushil Chandra Date of Birth). उन्होंने रुड़की विश्वविद्यालय से बी-टेक और डीएवी कॉलेज, देहरादून से एलएलबी की डिग्री ली. चंद्रा ने आईएमएफ, भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर और व्हार्टन स्कूल जैसे संस्थानों में प्रबंधन पर प्रशिक्षण लिया है (Sushil Chandra Education).
उन्होंने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में अपना करियर शुरू किया. 1980 में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी बने. चंद्रा ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए ऑपरेशन क्लीन मनी में बहुत योगदान दिया. वह आयकर आयुक्त (अपील) अंतर्राष्ट्रीय कराधान, दिल्ली रह चुके हैं. इससे पहले वह जांच निदेशक, मुंबई और महानिदेशक, जांच, गुजरात भी थे. 15 फरवरी 2019 को, उन्हें भारत के चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया और 13 अप्रैल 2021 को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया.
सुशील चंद्रा परिसीमन आयोग के सदस्य भी हैं. वह उचित चुनावी हलफनामों के प्रबल समर्थक हैं, और उन्होंने आयोग में झूठे हलफनामे दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की शिकायतों पर कार्रवाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है (Sushil Chandra Career).
वह चाय के शौकीन हैं और उनके पास दुनिया भर से चाय का विशाल संग्रह है (Tea Enthusiast).