सुरेश मोदी (Suresh Modi) एक राजनीतिज्ञ हैं जो राजस्थान विधानसभा के सदस्य हैं. वह नीम का थाना निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह कांग्रेस के सदस्य हैं. सुरेश मोदी ने 2018 में नीम का थाना निर्वाचन क्षेत्र से 66,287 (37.12 फीसदी) वोटों से जीत हासिल कर अपने करियर की शुरुआत की.
उनका जन्म 2 मार्च 1950 को राजस्थान के शिकार में हुआ था. उन्होंने बी कॉम की है और सीए की डिग्री हासिल की है.