scorecardresearch
 
Advertisement

सुधीर मिश्रा

सुधीर मिश्रा

सुधीर मिश्रा

Film Director

सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) एक प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक हैं. अपने 30 साल के करियर में उन्होंने खूब सम्मान प्राप्त किया. उन्हें तीन राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. साथ ही, उन्हें फ्रांसीसी सरकार से ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस के शेवेलियर द्वारा मान्यता प्राप्त है (Sudhir Mishra Awards).

सुधीर मिश्रा का जन्म 22 जनवरी 1959 को लखनऊ (Lucknow) में हुआ था (Sudhir Mishra Born). वह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारका प्रसाद मिश्र के पोते हैं. उनके पिता, देवेंद्र नाथ मिश्रा, लखनऊ फ़िल्म सोसाइटी के संस्थापक सदस्य थे (Sudhir Mishra Family).

सुधीर मिश्रा ने पुणे के भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में समय बिताया, जहां उनके छोटे भाई, सुधांशु मिश्रा एक छात्र थे. सुधीर मिश्रा ने कभी इस संस्थान में अध्ययन नहीं किया. उन्होंने दिल्ली से मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री हासिल की है (Sudhir Mishra Education).

वह 1980 में मुंबई चले गए और कुंदन शाह की कॉमेडी जाने भी दो यारों (1983) में सहायक निर्देशक और पटकथा लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया. बाद में मोहन जोशी हाजिर हो(1984) में सईद अख्तर मिर्जा के साथ काम किया और खामोश (1985) में विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम किया (Sudhir Mishra early Career).

उन्होंने 1987 में फिल्म ये वो मंज़िल तो नहीं के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की (Sudhir Mishra Debut). इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement