scorecardresearch
 
Advertisement

सुभ्रांशु सेनापति

सुभ्रांशु सेनापति

सुभ्रांशु सेनापति

सुभ्रांशु सेनापति, क्रिकेटर 

सुभ्रांशु सेनापति (Subhranshu Senapati) एक भारतीय क्रिकेटर हैं. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करते हैं. सेनापति घरेलू क्रिकेट में ओडिशा (Odisha) के लिए खेलते हैं (Subhranshu Senapati Domestic Team). 30 दिसंबर 1996 को जन्म सुभ्रांशु ने  2016-17 रणजी ट्रॉफी में 6 अक्टूबर 2016 को विदर्भ के खिलाफ विशाखापट्नम में ओडिशा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया (Subhranshu Senapati First Class Debut). उन्होंने 3 फरवरी 2017 को 2016-17 इंटर स्टेट ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में बंगाल के खिलाफ कोलकाता में ओडिशा के लिए अपना टी20 डेब्यू किया (Subhranshu Senapati T20 Debut). ओडिशा के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में 25 फरवरी 2017 को हरियाणा के खिलाफ दिल्ली में अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की (Subhranshu Senapati List A Debut)

वह 2017-18 रणजी ट्रॉफी में 6 मैचों में 427 रन के साथ ओडिशा के लिए टॉप रन-स्कोरर थे. 2018-19 रणजी ट्रॉफी में भी, उन्होंने 9 मैचों में 617 रन बनाए और ओडिशा के टॉप रन-स्कोरर रहे (Subhranshu Senapati First Class Career). 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने सेनापति को उनके 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा (Subhranshu Senapati Price in 2022 IPL Mega Auction).
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement