scorecardresearch
 
Advertisement

सौम्या तिवारी

सौम्या तिवारी

सौम्या तिवारी

Cricketer

सौम्या तिवारी (Soumya Tiwari) मध्य प्रदेश से एक क्रिकेटर हैं. मध्यक्रम में रन बनाना, विकेट लेना और उत्कृष्ट फील्डिंग उनकी विशेषताएं हैं. उनका जन्म 11 मार्च 2005 को भोपाल में हुआ था. बचपन में धोने का लकड़ी का डंडा और कागज की गेंद लेकर क्रिकेट खेला करती थीं. उनके कोच शुरू में लड़की होने की वजह से ट्रेनिंग देने से हिचकते थे लेकिन सौम्या ने अपनी लगन से उन्हें मनाया.

सौम्या 12 साल की उम्र में ही मध्य प्रदेश अंडर‑19 टीम और अंडर‑23 टीम में शामिल हुई. 15 वर्ष की उम्र में ही सीनियर महिला टीम की ओर से खेलने लगीं. 2019 में यू‑16 सेंट्रल जोन टीम की कप्तानी की और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया.

उन्होंने टीम इंडिया अंडर‑19 में उप-कप्तान के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 2023 में ICC महिला अंडर‑19 टी‑20 विश्व कप की फाइनल में इंग्लैंड को हराते हुए उन्होंने विजयी रन भी मारे.

BCCI द्वारा उन्हें देश की सर्वश्रेष्ठ जूनियर महिला क्रिकेटर “जगमोहन दलमिया ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया.

सौम्या अपनी कमाई से आर्थिक तंगी झेल रहे क्रिकेटर बच्चों को बैट, यूनिफॉर्म और कोचिंग सहायता प्रदान कर रही हैं.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement