सिद्धी कुमारी (Siddhi Kumari) राजस्थान के बीकानेर के पूर्व शाही परिवार से आती हैं. 2008 से वह बीकानेर पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा की सदस्य हैं. वह भारतीय जनता पाटी (BJP) के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने 2008, 2013 और 2018 में बीकानेर पूर्व से चुनी गईं.
उनका जन्म 1973 में हुआ था. उन्होंने एम ए तक पढ़ाई की थी और लालगढ़ पैलेस में संग्रहालय के निदेशक के रूप में भी काम किया था. वह नरेंद्र सिंह बहादुर की बेटी और महाराजा श्री डॉ करणी सिंह बहादुर की पोती हैं. बीकानेर में उन्हें प्यार से बाई सा (प्यारी बेटी) कहा जाता है. वह कम बोलती हैं लेकिन विकास कार्यों के लिए जनता को धन के प्रभावी आवंटन के कारण स्थानीय जनता के बीच अभी भी लोकप्रिय हैं. जनहित के मुद्दों पर अनुपस्थित रहने के बावजूद जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने 25 साल की उम्र में एक म्यूजियम बनाया था. इस म्यूजियम में उनकी मां और दादी से जुड़ी चीजें रखी हुई हैं.