scorecardresearch
 
Advertisement

शिलादित्य बोरा

शिलादित्य बोरा

शिलादित्य बोरा

शिलादित्य बोरा (Shiladitya Bora) एक फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं. साथ ही, फिल्म वितरक भी हैं. वह स्टूडियो प्लाटून वन फिल्म्स के संस्थापक हैं, जो मुंबई में स्थित है (Shiladitya Bora Founder of Platoon Films).

बोरा का जन्म और पालन-पोषण असम में हुआ है (Shiladitya Bora Born in Assam). उन्होंने अहमदाबाद में स्नातक और पीजी की पढ़ाई की है (Shiladitya Bora Education). 

उन्होंने इंडी रिलीज बैनर पीवीआर पिक्चर्स (PVR Pictures) के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इस बैनर के तहत, उन्होंने 85 से अधिक स्वतंत्र फिल्मों को सफलतापूर्वक रिलीज की. बोरा ने मसान (2015) और न्यूटन (2017) जैसी फिल्मों में एक सहयोगी निर्माता के रूप में काम किया है (Shiladitya Bora Early Career). 

बोरा की पत्नी शिल्पी अग्रवाल, एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं (Shiladitya Bora wife). दोनों ने मिलकर प्लाटून वन फिल्म्स की पहली हिंदी प्रोडक्शन 'योर्स ट्रूली' का निर्माण किया, जिसका प्रीमियर बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018 (Busan International Film Festival ) में किया गया था.

शालिदित्य बोरा 2023 की मराठी फिल्म 'घात' के निर्माता भी हैं, जिसे 73वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पैनोरमा ऑडियंस अवार्ड और GWFF बेस्ट फर्स्ट फीचर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था. उनकी एक और  फिल्म 'भगवान भरोसे' (Bhagwan Bharose) को 25वें यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल, लंदन में दिखाया जाएगा (Shiladitya Bora Movies).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement