scorecardresearch
 
Advertisement

सेनापति

सेनापति

सेनापति

सेनापति

सेनापति (Senapati) भारतीय गणराज्य के प्रांत मणिपुर (Manipur) का एक जिला है और यह इस जिले का मुख्यालय भी है. इस जिले का क्षेत्रफल 3,271 वर्ग किलोमीटर है. (Geographical area)

सेनापति जिले में कुल 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं (Senapati Assembly Constituency). 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक सेनापति की जनसंख्या (Senapati Population) लगभग 5 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 146 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 937 है. सेनापति की साक्षरता दर 63.60 फीसदी है, जिनमें पुरुषों की साक्षरता 69.21 और महिलाओं की साक्षरता 57.67 प्रतिशत है. (Senapati literacy)

सेनापति जिला मणिपुर के उत्त्तरी भाग में स्थित है जो नागालैंड की सीमा पर पड़ता है. यह जिला पूरी तरह से पहाड़ पर बसा है. पहाड़ पर होने के कारण यहां चा‍रों तरफ हरियाली है. इसके बीचों-बीच इम्फाल नदी भी बहती है. इस जिले से राष्ट्रीय राजमार्ग 39 गुजरता है (Senapati Geographical location).

विलोंग खुल्लेन इस जिले का मुख्य पर्यटक स्थल है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से लगभग 37 किलोमीटर की दूरी पर मरम-पेरेन रोड पर स्थित एक गाँव है. यहां स्टोनहेंज की तरह खड़े पत्थर हैं. कुछ सबसे ऊंचे पत्थर सात मीटर ऊंचे और एक मीटर मोटे हैं. यांगखुलेन गांव पहाड़ियों पर एक खड़ी ढलान पर बना है (Senapati Tourist Place).
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement