scorecardresearch
 
Advertisement

स्कैल्प मिसाइल

 स्कैल्प मिसाइल

स्कैल्प मिसाइल

स्कैल्प (SCALP Missile) मिसाइल, जिसे स्टॉर्म शैडो (Storm Shadow) के नाम से भी जाना जाता है, एक लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल है जिसे फ्रांस और ब्रिटेन ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. यह मिसाइल उच्च सटीकता और गुप्त हमले की क्षमता के लिए जानी जाती है और इसे आधुनिक युद्ध प्रणालियों में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक हथियार माना जाता है. 

भारत ने स्कैल्प मिसाइलों को फ्रांसीसी राफाल फाइटर जेट्स के साथ खरीदा. इससे भारतीय वायुसेना को रणनीतिक बढ़त मिली है, विशेष रूप से दुश्मन के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में सटीक और दूर से हमला करने की क्षमता. भारत ने इस मिसाइल का इस्तेमाल 6 मई 2025 को पाकिस्तान में छिपे आतंकी के ठिकानों पर किया. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमलों के जवाब में किया गया था.

SCALP का पूर्ण नाम है "Système de Croisière Autonome à Longue Portée", जिसका अर्थ होता है "लंबी दूरी तक स्वायत्त क्रूज सिस्टम". इसे MBDA नामक यूरोपीय रक्षा कंपनी द्वारा विकसित किया गया है. इसका ब्रिटिश संस्करण "Storm Shadow" कहलाता है और दोनों लगभग एक जैसे हैं.

यह दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम से दूर रहकर गुप्त तरीके से हमला करने में सक्षम है. इसका डिजाइन ऐसा है कि यह रडार से छिपी रह सकती है. मिशन प्लान के अनुसार यह मिसाइल अपने टारगेट की पहचान और उस पर सटीक वार कर सकती है. यह मिसाइल भूमिगत या किलेबंद ठिकानों को भी भेदने में सक्षम है.

SCALP मिसाइल को कई देशों ने अपनाया है, जिनमें फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, मिस्र, सऊदी अरब, यूक्रेन (2023) और भारत शामिल हैं.

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement