संयुक्ता भाटिया
संयुक्ता भाटिया (Sanyukta Bhatia), उत्तर प्रदेश नगर निगम की मेयर है. वह लखनऊ की पहली महिला मेयर बनी हैं. वह 2017 के नगर निगम के चुनाव में जीती थी (Sanyukta Bhatia Mayor of Lucknow). .
संयुक्ता भाटिया का जन्म 19 अक्टूबर 1947 में राजस्थान (Rajasthan) में हुआ था (Sanyukta Bhatia Age). उनके जन्म से पहले उनका परिवार भारत बंटवारे से पहले के पंजाब में रहते थे. वह अब पाकिस्तान का हिस्सा हैं. संयुक्ता भाटिया और उनके परिवार ने बंटवारे का दर्द झेला है. संयुक्ता भाटिया का परिवार काफी समृद्ध था, लेकिन बंटवारे की वजह से उन्हें पलायन करना पड़ा. फिर आर्थिक तंगी झेलना पड़ा (Sanyukta Bhatia Partition of India Pakistan).
भारत का बंटवारे के वक्त उनकी नाना उनकी मां को लेकर राजस्थान आ गए, जहां संयुक्ता भाटिया का जन्म हुआ था. संयुक्ता के नाना राजस्थान के जलालाबाद के सीएमओ थे और मामा डॉक्टर थे (Sanyukta Bhatia Family).
मेयर संयुक्ता भाटिया बताती हैं उसके बाद वो लोग यूपी के बस्ती जिले में आकर रहने लगे (Sanyukta Bhatia Basti). बस्ती में ही साल 1967 में उनकी शादी सतीश भाटिया से हो गई (Sanyukta Bhatia Husband) और फिर वो पति के साथ लखनऊ आकर रहने लगीं.