scorecardresearch
 
Advertisement

SAIL

SAIL

SAIL

SAIL

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited), जिसे सेल (SAIL) के नाम से जाना जाता है, भारत का एक सरकारी स्वामित्व वाला स्टील उत्पादक है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है (SAIL Headquarters). सेल को भारत सरकार का इस्पात मंत्रालय संभालता है (SAIL Ownership). इसने वित्त वर्ष 2020-21 में 68,452 करोड़ रुपये (US$9.32 बिलियन) का वार्षिक कारोबार किया था (SAIL Annual Turnover). सेल में 1 फरवरी 2022 तक कुल 62,620 कर्मचारी थे (SAIL Total Employees). 16.30 मिलियन मीट्रिक टन के वार्षिक उत्पादन के साथ, सेल भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का 20वां सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक है (SAIL Procution). इसके उत्पादन क्षमता के 2025 तक 50 मिलियन टन प्रति वर्ष के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है. सोमा मंडल सेल की वर्तमान अध्यक्ष हैं (Chairman of SAIL).

सेल भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर, बोकारो और बर्नपुर (आसनसोल) में पांच स्टील प्लांट और सेलम, दुर्गापुर और भद्रावती में तीन स्पेशल स्टील प्लांट का संचालन करता है. उसके पास चंद्रपुर में एक फेरो एलॉय प्लांट भी है (SAIL Major Units). 

सेल की उत्पत्ति हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड (HSL) से हुई है. इसकी स्थापना 19 जनवरी 1954 को हुई थी. इसे शुरू में राउरकेला में केवल एक प्लांट के प्रबंधन के लिए डिजाइन किया गया था (SAIL History).

इस्पात और खान मंत्रालय ने इस उद्योग के प्रबंधन के लिए एक नया मॉडल विकसित करने के लिए एक पॉलिसी स्टेटमेंट का मसौदा तैयार किया, जिसे 2 दिसंबर 1972 को संसद में प्रस्तुत किया गया था. इसके तहत इनपुट और आउटपुट के प्रबंधन के लिए एक होल्डिंग कंपनी बनाने पर विचार किया गया था. इसके कारण द स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड का गठन हुआ. 24 जनवरी 1973 को ₹ 2,000 करोड़ की पूंजी के साथ इस कंपनी को भिलाई, बोकारो, दुर्गापुर में पांच इस्पात संयंत्रों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार बनाया गया था. 1978 में सेल को एक ऑपरेटिंग कंपनी के रूप में पुनर्गठित किया गया था (SAIL Holding Company).
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement