सफी फैसल (Safi Faisal) अफगानिस्तान के क्रिकेटर हैं. यूरोपियन लीग क्रिकेट टी10 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. 5 अक्टूबर 2022 में जन्में फैसल पेरिस जाल्मी टीम के लिए बतौर ओपनर खेलते हैं. सफी फैसल ने यूरोपियन लीग क्रिकेट टी10 में सिर्फ 27 गेंदों में 14 छक्कों के साथ नाबाद 111 रन बनाए. उनके इस तूफानी पारी ने उन्हें स्टार क्रिकेटों में शुमार कर दिया. फैसल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिन्होंने ईसीएन यूरोपियन क्रिकेट फ्रांस में सबसे ज्यादा रन बनाए.