scorecardresearch
 
Advertisement

रॉसग्राम

रॉसग्राम

रॉसग्राम

रॉसग्राम

रॉसग्राम (Rossgram) एक नई सोशल मीडिया ऐप है जिसे रूस के टेक ऐंटरप्रेन्योर ने बनाया है, जहां यूजर्स फोटो और कंटेंट शेयर कर सकते हैं (Rossgram, Social Media of Russia).

दरअसल रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War 2022) के दौरान Instagram को रूस में बैन कर दिया गया है (Instagram banned in Russia). जिसके बाद रूस की कंपनी टेक ऐंटरप्रेन्योर ने घरेलू मार्केट में इंस्टाग्राम की तरह रॉसग्राम ऐप को 28 मार्च 2022 को लॉन्च करने वाला है. इस ऐप में क्राउडफंडींग और पेड कंटेंट जैसे कई फिचर्स हैं (Features of Rossgram). इस ऐप की जानकारी कंपनी ने अपने वेबसाइट पर दी है. रूसी सोशल मीडिया VKontakte पर Alexander Zobov ने यह जानकारी दी है.

रूस में Instagram ही नहीं Facebook को भी बैन कर दिया गया है. Facebook की पैरेंट कंपनी Meta के इस फैसले के बाद रूस ने यह कदम उठाया है. मेटा ने अपनी कंटेंट मॉडिरेशन पॉलिसी में यूक्रेन के लिए कुछ बदलाव किए थे. इधर रूस ने मेटा के खिलाफ अपराधिक जांच भी शुरू कर दिए थे.   
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement