scorecardresearch
 
Advertisement

रश्मि वर्मा

रश्मि वर्मा

रश्मि वर्मा

Politician

रश्मी वर्मा (Rashmi Verma) भाजपा की एक राजनीतिज्ञ हैं (BJP). उन्होंने 25 अगस्त 2014 से बिहार विधानसभा में नरकटियागंज (Narkatiaganj Constituency) का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 2014 में बिहार के नरकटियागंज से उपचुनाव जीता था. वह नरकटियागंज की पूर्व मेयर भी रह चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे विनय वर्मा को हराकर नरकटियागंज से 2020 का चुनाव जीता (Rashmi Verma Political Career).

4 जनवरी 1967 को जन्मी रश्मी वर्मा को लेकर कुछ कंट्रोवर्सी भी है. साल 2023 में उनके कुछ प्राउवेट फोटोज सोशल मीडियो पर वायरल हो गए, लेनिक उकका कहना था कि वह फोटोज उनकी नहीं हैं औऱ ऐसा करने वालों के खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगी. एक बार उनके घर के बाहर एक पत्र के माध्यम से चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी गई थी. यह बताया गया कि अगर वह चुनाव लड़ेंगी तो उनके बच्चे सुरक्षित नहीं रहेंगे. निर्वाचित होने के तुरंत बाद, रश्मी वर्मा को एक फोन कॉल के माध्यम से धमकी दी गई थी कि अगर वह अपनी जान के लिए 25,00,000 रुपये की फिरौती नहीं देगी तो उन्हें मार दिया जाएगा. हालांकि, धमकी देने वाले शख्स को स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया था (Rashmi Verma Controversies).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement