scorecardresearch
 
Advertisement

रावसाहेब दानवे

रावसाहेब दानवे

रावसाहेब दानवे

रावसाहेब दानवे, राजनेता

रावसाहेब दादाराव दानवे (Raosaheb Dadarao Danve) एक भारतीय राजनेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रालय में रेल, कोयला और खान राज्यमंत्री हैं (Ministry of Railways, Ministry of Coal and Ministry of Mines). वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और 2019 के आम चुनावों में लगातार 5वीं बार जालना से लोकसभा के लिए चुने गए. वे 30 मई 2019 से 7 जुलाई 2021 तक उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री और भाजपा के महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं (Raosaheb Danve BJP Leader).

रावसाहेब का जन्म 18 मार्च 1955 को जालना महाराष्ट्र में हुआ था (Raosaheb Danve Date of Birth). केशराबाई दानवे और दादा-राव दानवे उनके माता-पिता थें (Raosaheb Danve Parents). रावसाहेब ने जे.ई.एस. कॉलेज, जालना, महाराष्ट्र से बीए की डिग्री हासिल की है (Raosaheb Danve Education). रावसाहेब दानवे ने निर्मला ताई से शादी की (Raosaheb Danve Wife) और उनकी 3 बेटियां और एक बेटा संतोष दानवे हैं. इनका बेटा भोकरदान विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं (Raosaheb Danve Children). 

पिछले 30 वर्षों में रावसाहेब ने विभिन्न नेतृत्व पदों पर कार्य किया है जैसे सरपंच, सांसद और बाद में एक राज्यमंत्री. वह महाराष्ट्र भाजपा के महासचिव और दो बार उपाध्यक्ष रह चुके हैं. दानवे को ग्रामीण जड़ों वाले नेता के रूप में जाना जाता है. उन्होंने एक सरपंच के रूप में अपनी यात्रा शुरू की, और बाद में 1990, 1995 में भोकरदान विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने और 1999, 2004, 2009, 2014 और मई 2019 से लगातार 5 बार संसद सदस्य बने. मई 2014 में हुए आम चुनावों के दौरान, रावसाहेब दानवे-पाटिल ने चौथी बार जालना निर्वाचन क्षेत्र जीता. इसके तुरंत बाद, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्यमंत्री बनाए गए, इस पद पर वे मार्च 2015 तक रहे हैं (Raosaheb Danve Political Career).
 

और पढ़ें
Follow रावसाहेब दानवे on:

रावसाहेब दानवे न्यूज़

Advertisement
Advertisement