scorecardresearch
 
Advertisement

राज बावा

राज बावा

राज बावा

राज बावा, क्रिकेटर

राज बावा (Raj Bawa) एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेज गति से  गेंदबाजी करते हैं. वह 2022 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मैच जिताऊ प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए (Player of the Match in 2022 Under-19 World Cup final). उन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में भरपूर मदद की. 

राज बावा का जन्म 12 नवंबर 2002 को हिमाचल प्रदेश के नाहन में हुआ था (Raj Bawa age). इनके दादा त्रलोचन बावा हॉकी में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे (Raj Bawa grandfather). उनके पिता सुखविंदर बावा मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के कोच रहे हैं (Raj Bawa father). 

2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में बावा ने 6 मैच में 63 की औसत से 252 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल था. उन्होंने ये रन 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बनाए. बावा ने यूंगाडा के खिलाफ 14 चौके और 8 छक्के की मदद से 108 गेंदों में 162 रन की आक्रामक पारी खेली थी. यह इस टूर्नामेंट में किसी भी भारतीय का सर्वोच्च स्कोर था. उन्होंने टूर्नामेंट में 16.66 की औसत से 9 विकेट भी चटकाए (Highest individual score by an India in Under19 World Cup). राज बावा ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए फाइनल में 5 विकेट लेने के अलावा 35 रन भी जोड़े, जिसने भारतीय टीम को रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बनने में मदद की. (Raj Bawa 2022 Under-19 World Cup stats).
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement