पुनीत सिंह (Puneet Singh) एक भोजपुरी अभिनेता हैं. उनपर उनकी को-स्टार प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह ने अपने को-स्टार और करीबी दोस्त पुनीत सिंह पर बलात्कार और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. प्रियांशु का कहना है कि पुनीत ने उन्हें शादी का झांसा देकर उनका शोषण किया. इसके खिलाफ अब उन्होंने आवाज उठाई है (Priyanshu Singh Accuses Puneet Singh).