scorecardresearch
 
Advertisement

पटना पायरेट्स

पटना पायरेट्स

पटना पायरेट्स

पटना पायरेट्स

पटना पायरेट्स (Patna Pirates) पटना, बिहार राज्य (Patna Bihar) का एक कबड्डी टीम है जो प्रो कबड्डी लीग में खेलती है (Pro Kabaddi League). टीम के कप्तान नीरज कुमार हैं (Patna Pirates Captain) और इस टीम के कोच रवि शेट्टी हैं (Patna Pirates Coach). उनका घरेलू मैदान पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Patliputra Sports Complex) है. पटना पायरेट्स पीकेएल इतिहास की सबसे सफल टीम है जिसने 8 में से 3 खिताब जीतने और सभी को लगातार जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. टीम पीकेएल के सीजन 8 में एक बार उपविजेता भी हैं जो कोरोना महामारी के बाद शुरू हुआ था (Patna Pirates Most Successful Team in KPL).

पिछले दो सीजन (2014 और 2015) में सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद, पायरेट्स ने 2016, जनवरी में चैंपियन यू मुंबा को हराकर अपना पहला खिताब जीता था. साथ ही, 2016 जून, सीजन में, पटना पायरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया. इस तरह पीकेएल इतिहास में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने वाली पहली टीम बन गई और बाद में 2017 के फाइनल में गुजरात जायंट्स को हराकर खिताब की हैट्रिक पूरी की. 2018-19 सीजन आमतौर पर पटना पायरेट्स के लिए एक विपरीत सीजन था. 3 बार के चैंपियन ग्रुप चरणों में दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसके कारण पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रहे. पटना 100 प्रो कबड्डी मैच खेलने वाली पहली टीम भी है (Patna Pirates Match Winner).

पटना पायरेट्स का ऑनरशिप राजेश शाह (Rajesh Shah) के पास है (Patna Pirates Owner). पहले सीजन में पटना पायरेट्स को तीसरा स्थान मिला था. उस वक्त टीम के कोच राकेश कुमार थे. 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement