पी वीरमुथुवेल (P Veeramuthuvel) चंद्रयान-3 के समग्र परियोजना निदेशक हैं. वह इसरो में स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम ऑफिसर भी हैं. 14 जुलाई 2023 को चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) लॉन्च होने के बाद से, वीरमुथुवेल और उनकी टीम इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क सेंटर (आईएसटीआरएसी) के नियंत्रण केंद्र में यान के हेल्थ और एक्टिवीज़ की लगातार निगरानी करने के लिए उस पर नजर रख रही है. चंद्रयान-3 चंद्रमा की तीन सप्ताह लंबी यात्रा पर है.
पी वीरमुथुवेल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-M) से डिग्री हासिल की है (P Veeramuthuvel Education).