scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • नुसरत फारिया | एक्ट्रेस

नुसरत फारिया | एक्ट्रेस

नुसरत फारिया | एक्ट्रेस

नुसरत फारिया | एक्ट्रेस

नुसरत फारिया (माजहर) एक बांग्लादेशी अभिनेत्री, मॉडल और रेडियो जॉकी हैं. उन्होंने ढाका और कोलकाता की फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. वह एक कानूनी विवाद के चलते सुर्खियों में रही हैं (Nusraat Faria).

दरअसल 18 मई 2025 को, नुसरत फारिया को थाईलैंड जाते समय ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि 20 मई को उन्हें अदालत से जमानत मिल गई है.

नुसरत फारिया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और टेलीविजन विज्ञापनों से की थी. उन्होंने 2015 में बांग्लादेशी फिल्म 'आशिकी' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा, जिसमें उनके सह-कलाकार अंकुश हाजरा थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इसके बाद उन्होंने हीरो 420 (2016), बदशा: द डॉन (2016), प्रेमी ओ प्रेमी (2017), और बॉस 2: बैक टू रूल (2017) जैसी फिल्मों में अभिनय किया. 2019 में, उन्होंने बांग्ला कॉमेडी फिल्म 'बिबाहो अभियान' में एक सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों ने सराहा.

उनकी सबसे उल्लेखनीय भूमिका 2022 में आई बायोपिक 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' में थी, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भूमिका निभाई. इस फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था और इसे दोनों देशों में सराहा गया.

नुसरत फारिया ने चिटगांव के कैंटोनमेंट पब्लिक कॉलेज से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और फिर ढाका के शांतो-मरियम यूनिवर्सिटी ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। बाद में, उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से कानून में स्नातक (LLB) की डिग्री प्राप्त की. वह एक राष्ट्रीय स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिता विजेता भी रही हैं.

नुसरत फारिया एक प्रतिभाशाली गायिका भी हैं. उनका हालिया म्यूजिक वीडियो "बुझी ना तो তাই" सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उनके डांस मूव्स और ग्लैमरस लुक की खूब तारीफ हुई. उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, और उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते हैं.

नुसरत फारिया ने मार्च 2020 में रॉनी रियाद राशिद से सगाई की थी, लेकिन मार्च 2023 में उन्होंने अपने नौ साल के रिश्ते को समाप्त करने की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस ब्रेकअप की जानकारी दी.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement